LHC0088 • Yesterday 22:26 • views 315
प्रतीकात्मक फोटो।
जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। सोमवार को दो आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। दोनों आरोपित रविवार को कंकरखेड़ा के नटेशपुरम और पाबली खास गांव के पास द्वारिका पुरी से तीन गायों को डाक पार्सल वाली बंद टाटा एएस गाड़ी में लादकर हरियाणा के सोहना ले जा रहे थे, जिन्हें हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं न पकड़कर हंगामा किया था।
कंकरखेड़ा के राष्ट्रीय बजरंद गल और मुरादनगर में गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार दोपहर को डाक पार्सल वाली बंद टाटा-एएस गाड़ी को दून हाईवे के पास से पकड़ा था। गाड़ी के अंदर तीन दुधारू गाय थीं। जिन्हें देख कार्यकर्ताओं ने हंगामा करते हुए गाड़ी के पीछे बाइक पर चल रहे एक युवक को धर दबोचा था और उसकी पिटाई कर पुलिस को साैंपा।
पुलिस को दी सूचना
गाड़ी चालक मुरादनगर निवासी अनुभव शर्मा हिंदू संगठन से जुड़ा था, जिसने हिंदू संगठन और पुलिस को सूचना दी थी। अनुभव गाड़ी स्वामी है, उसकी गाड़ी को आरिफ ने आनलाइन नौ हजार रुपये में बुकिंग हुई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पता चला कि सदनपुरी निवासी आरिफ और शाहिद की पाबली खास गांव के पास द्वारका पुरी में पशु डेरी है।
गाड़ी में नटेशपुरम से दो गाय और द्वारिका पुरी से एक गाय को गाड़ी में चढ़ाया गया था। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि अनुभव शर्मा की तहरीर पर केस दर्ज कर शाहिद और आरिफ को गिरफ्तार सोमवार को न्यायिक हिरासत में जेल पहुंचा दिया। अभी नंगलाताशी निवासी शहजाद और नटेशपुरम निवासी सहराजू उर्फ यामीन फरार हैं, जिनकी जल्दी गिरफ्तारी होगी। |
|