दक्षिण कोरियाई पर्यटकों को ले जा रही एक बस अनियंत्रित होकर खड़ी बस से टकरा गई।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चाणक्यपुरी इलाके में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दक्षिण कोरियाई पर्यटकों को ले जा रही एक पर्यटक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। पुलिस के मुताबिक, यह दुर्घटना दोपहर करीब एक बजे हुई, जब करीब 15 यात्रियों से भरी पर्यटक बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक अन्य बस से जा टकराई।
टक्कर इतनी तेज थी कि बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। गनीमत रही कि जिस बस में टक्कर हुई वह खाली थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। बस में सवार कुछ दक्षिण कोरियाई पर्यटकों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों की हालत स्थिर है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त पर्यटक बस के चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसी दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि चालक की सेहत के अलावा कहीं किसी तकनीकी खामी या लापरवाही की भूमिका तो नहीं रही।
हादसे के कारण इलाके में कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बसों को हटवाकर ट्रैफिक को सुचारु कराया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और चालक का मेडिकल परीक्षण भी कराया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Alert! एक क्लिक, एक कॉल... न भरोसा करें, न जल्दबाजी, वरना अगली बार आप हो सकते हैं Digital Arrest |
|