search

हीरो से 1 रुपया ज्यादा फीस... न कोई मैनेजर... OG विलेन अमरीश पुरी का सबसे अलग था स्वैग

LHC0088 2 hour(s) ago views 179
  

दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 45 सालों तक बॉलीवुड में बतौर अभिनेता राज करने वाले अमरीश पुरी को भला कौन भूल सकता है। बतौर लीड एक्टर करियर की शुरुआत करने वाले पुरी साहब हिंदी सिनेमा के ओजी विलेन के तौर पर सबसे अधिक लोकप्रिय हुए। 12 जनवरी 2005 यानी आज ही के दिन उनका निधन हुआ था।  

ऐसे में अमरीश पुरी की डेथ एनिवर्सरी के तौर पर हम आपको उनसे जुड़ा एक रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं, जो उनकी मूवी फीस से जुड़ा हुआ है, जिसका खुलासा उनके एक को-स्टार ने किया था।  
लीड एक्टर से 1 रुपया ज्यादा फीस

अमरीश पुरी का कद हिंदी सिनेमा में काफी बड़ा था। निशांत और मंथन जैसी मूवीज से लीड हीरो के तौर पर एक्टिंग करियर का आगाज करने वाले पुरी साहब को बहुत जल्द ये समझ आ गया था कि वह बतौर खलनायक सब पर भारी पड़ सकते हैं और जल्द ही उन्होंने मूवीज में नेगेटिव रोल प्ले करना शुरू कर दिए। देखते ही देखते वह अपने खलनायक अवतार और दमदार अभिनय की बदौलत अपने आगे लीड हीरो को छोटा साबित करने लगे।  

यह भी पढ़ें- 7 दिन में तैयार हुआ था मोगैंबो का कॉस्ट्यूम, Amrish Puri के विलेन लुक के लिए खर्च हुई थी इतनी रकम

  

समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता सौरभ शुक्ला ने अमरीश पुरी को लेकर एक रोचक किस्सा साझा किया था। उन्होंने बताया-

\“\“मैं फिल्म नायक के सेट पर पहली बार अमरीश पुरी साहब से मिला था। मेरे लिए वह एक बड़े सुुपरस्टार के तौर पर थे, क्योंकि उनका ओरा सबसे अलग था। उनकी खासियत थी कि वह मूवी के लीड हीरो से एक रुपये ज्यादा फीस वसलूते थे। इतना ही नहीं उनका कोई सेक्रेटरी (मैनेजर) नहीं होता था।

  

सिर्फ एक मेकअप मैन उनके साथ रहता था। मैंने उनसे पूछा था कि सर आपको कई स्टाफ नहीं है तो उन्होंने कहा कि पागल हूं क्या मैं पैसे कमाता हूं और उसे स्टाफ पर फिजूल खर्च क्यों करूं। इतना नहीं वह अपनी कार खुद ड्राइव करके सेट पर आते थे।\“\“  

  

सौरभ शुक्ला के इस बयान से ये साफ होता है कि अमरीश पुरी बेशक बहुत बड़े स्टार थे, लेकिन वह अपने स्टारडम का दिखावा नहीं करते थे। यही कारण है को पुरी साहब का सबसे अलग और निराला अंदाजा उनके व्यक्तित्व को बेहद खास बनाता है।  
अमरीश पुरी का सुनहरा एक्टिंग करियर

1970 में अमरीश पुरी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। 45 सालों में उन्होंने 450 से अधिक मूवीज में काम किया था। उनकी लोकप्रिय फिल्मों में जानी दुश्मन, तहलका, मिस्टर इंडिया, दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे और गर्व जैसी कई शानदार मूवीज के नाम शामिल हैं। मालूम हो कि उनकी आखिरी फिल्म का नाम कच्ची सड़क था, जिसे उनके निधन के करीब एक साल बाद 2006 में रिलीज किया गया था।  

यह भी पढ़ें- हिंदी सिनेमा के सबसे मशहूर विलेन रहे Amrish Puri, क्या पोता भी हासिल करेगा वह मुकाम?
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: slot come vincere Next threads: playmillion online casino
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148939

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com