LHC0088 • 2 hour(s) ago • views 340
नई दिल्ली। देश की दिग्गज आईटी कंपनी एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Tech) ने तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2026 के Q3 में एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की तुलना में 11 प्रतिशत घटकर 4,076 करोड़ रुपये रह गया, जबकि कंसोलिडेटेड रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 13.3% बढ़कर 33,872 करोड़ रुपये रहा। मुनाफे के मोर्चे पर कंपनी के नतीजे एनालिस्ट के अनुमान से कम रहे लेकिन रेवेन्यू उम्मीद से ज्यादा रहा है।
खास बात है कि एचसीएल टेक ने तीसरी तिमाही के नतीजों के साथ ही वित्त वर्ष 2026 के लिए प्रति शेयर 12 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का ऐलान किया है, और डिविडेंड पाने के लिए शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने की रिकॉर्ड डेट 16 जनवरी तय की है। इसके बाद 27 जनवरी को पात्र शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान किया जाएगा।
HCL टेक्नोलॉजी के Q3 रिजल्ट की अहम बातें
- कंपनी की एआई से होने वाली आय पिछली तिमाही के 100 मिलियन डॉलर से बढ़कर 146 मिलियन डॉलर हो गई है।
- एचसीएल टेक की बैंकिंग और टेक्नोलॉजी सेक्टर से होने वाली आय में क्रमशः 8.1 प्रतिशत और 14.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
- वहीं, लाइफ साइंसेज सेक्टर से होने वाली आय में इस तिमाही में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है।
- कंपनी ने नए श्रम कानूनों के प्रभाव को कवर करने के लिए 956 करोड़ रुपये की राशि को असाधारण मद के रूप में दिखाई है।
- एचसीएल टेक ने बताया कि दिसंबर के अंत तक उसके कुल कर्मचारियों की संख्या 2,26,379 थी, जिसमें तिमाही के दौरान 261 नए कर्मचारी शामिल हुए।
- कंपनी ने वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में 2,852 नए कर्मचारियों को भर्ती किया।
HCL टेक ने गाइडेंस पर क्या कहा?
कंपनी को सीसी शर्तों के अनुसार अपने राजस्व में वार्षिक आधार पर 4 से 4.5 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। सेवाओं के राजस्व में वार्षिक आधार पर सीसी शर्तों के अनुसार 4.75 से 5.25 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद है। नए श्रम कानूनों के एकमुश्त प्रभाव को छोड़कर, ईबीआईटी मार्जिन 17-18 प्रतिशत के बीच रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें- भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS का बुरी तरह गिरा मुनाफा, देगी 57 रुपये का डिविडेंड; रिकॉर्ड डेट कब?
बता दें कि एचसीएल टेक के शेयर नतीजों से पहले 12 जनवरी को बढ़त के साथ 1667.50 रुपये पर बंद हुए। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों ने सिर्फ 2.73 फीसदी रिटर्न दिया है। |
|