LHC0088 • Yesterday 17:26 • views 594
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू। जागरण आर्काइव
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिमला जिला के दो राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) डी नोटिफाई कर दिए हैं। सरकार ने डोडरा-क्वार और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान देहा को डी नोटिफाई कर दिया है। सरकार की मंजूरी के बाद विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। इन संस्थानों में जो पद सृजित थे, उसे भी गैर अधिसूचित कर दिया गया है।
क्यों की गई कार्रवाई
दोनों ही आईटीआई में पिछले कुछ समय से दाखिले नहीं हो रहे थे, जबकि आईटीआई डोडरा क्वार में 26 व देहा में 25 पद शिक्षकों के सृजित थे। विभाग ने इन शिक्षकों का तबादला अन्य संस्थानों में कर दिया है।
विभाग ने दिया तर्क
विभाग ने कहा है कि इन क्षेत्रों से यदि कोई इच्छुक विद्यार्थी प्रवेश के लिए आवेदन करता है, तो उसे छात्रावास सुविधा युक्त अन्य राजकीय आईटीआई में नामांकन (प्रवेश) के लिए विचाराधीन किया जा सकता है।
डिजिटल यूनिवर्सिटी के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर नियुक्त
बिलासपुर जिला के घुमारवीं में डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर स्थापित होने वाली इस विवि के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसे मल्टी डिसिप्लिनरी इंस्टीट्यूट ऑफ इनोवेशन, स्किल, टेक्नोलॉजी, आंत्रप्रन्योर एंड रिसर्च विवि का नाम दिया गया है। विभाग ने इसके लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर की नियुक्ति कर दी है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में अब पक्का मकान होने पर भी मिलेगा BPL का लाभ, चयन नियमों में बड़ा बदलाव; नई अधिसूचना में राहत
यह भी पढ़ें: हिमाचल में पंचायत चुनाव पर हलचल तेज, निर्वाचन आयोग ने आरक्षण रोस्टर पर किया मंथन; जिला अधिकारियों के साथ बैठक तय |
|