टॉक्सिक के लिए यश को मिली कितनी फीस
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। \“टॉक्सिक: ए फेयरीटेल फॉर ग्रोन-अप्स\“ एक जबरदस्त एक्शन थ्रिलर है, जिसके ट्रेलर ने पहले ही काफी चर्चा बटोर ली है। यश की एंट्री की हर तरफ चर्चा हो रही है और दर्शक अब इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी, यश, नयनतारा समेत कई बड़े सितारे हैं। इस स्टार-स्टडेड कास्ट में मशहूर सेलेब्रिटीज की कथित फीस पर एक नजर डालते हैं।
नयनतारा (Nayanthara): साउथ एक्टर नयनतारा फिल्म में गंगा का रोल निभा रही हैं। फर्स्ट लुक में एक्ट्रेस ऑल-ब्लैक ड्रेस पहने और हाथ में बंदूक लिए दिख रही हैं। इस फिल्म के लिए नयनतारा ने 12 करोड़ से 18 करोड़ रुपये के बीच फीस ली है।
यह भी पढ़ें- Toxic के टीजर में एक इंटीमेट सीन से मचाया इंटरनेट पर बवाल, कौन हैं यश के साथ नजर आई ये मिस्ट्री गर्ल?
तारा सुतारिया (Tara Sutaria): तारा इस फिल्म में रेबेका का किरदार निभाएंगी, जो बहुत ग्लैमरस होने के साथ-साथ खतरनाक भी है। खबरों के मुताबिक, उन्हें इस फिल्म के लिए 2 करोड़ से 3 करोड़ रुपये के बीच सैलरी मिली है।
हुमा कुरैशी (Huma Qureshi): टॉक्सिक में हुमा कुरैशी के किरदार का नाम एलिजाबेथ है जो एक दमदार और करिश्माई किरदार है। हुमा कुरैशी की फीस की बात करें तो उन्हें लगभग 2 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले हैं।
कियारा आडवाणी (Kiara Advani): बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इस थ्रिलर में नादिया का किरदार निभा रही हैं। खबरों के मुताबिक, उन्होंने अपने रोल के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।
रुक्मिणी वसंत (Rukmini Vasanth): कांतारा: चैप्टर 1 में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीतने वाली रुक्मिणी वसंत इस फिल्म में मेलिसा का किरदार निभा रही हैं। उनका किरदार स्टाइलिश और वर्सेटाइल पर्सनैलिटी वाला है। इस फिल्म के लिए रुक्मिणी ने 3 करोड़ से 5 करोड़ रुपये के बीच फीस के तौर पर चार्ज किए हैं।
यश (Yash): टॉक्सिक के लीड कैरेक्टर यश इस फिल्म में राया का किरदार निभा रहे हैं। यश फिल्म के को-राइटर भी हैं। खबरों के मुताबिक उन्होंने इस फिल्म के लिए 50 करोड़ चार्ज किए हैं।
यश, कियारा आडवाणी, नयनतारा, तारा सुतारिया, रुक्मिणी वसंत स्टारर टॉक्सिक से सभी किरदारों के फर्स्ट लुक सामने आ चुके हैं। वहीं मेकर्स ने इसका टीजर भी रिलीज कर दिया है। इस फिल्म को गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं और यह एक्शन थ्रिलर 19 मार्च 2026 को थिएटर में आ रही है। इसका सामना रणवीर सिंह की धुरंधर से होगा जिसने इस साल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें- विवादों के घेरे में आई यश की Toxic, इंटीमेट सीन के खिलाफ खड़ी हुईं महिलाएं, शिकायत दर्ज |
|