search

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो शूटर्स की हत्या...अमेरिका में हुआ गैंगवार, सामने आई ये बड़ी जानकारी

Chikheang 2 hour(s) ago views 138
अमेरिका में इंडियन गैंगस्टर की गैंगवार की बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, इस गैंगवार में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े दो गैंगस्टरों की मौत का दावा किया गया है। ये हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग के विरोधी गैंग्स ने अंजाम दिया है। सूत्रों के अनुसार, मारे गए दोनों लोग लॉरेंस बिश्नोई के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़े थे और अमेरिका में रहकर आपराधिक गतिविधियों को चला रहे थे। घटना के बाद सोशल मीडिया और अंडरवर्ल्ड से जुड़े कुछ नेटवर्क्स पर विरोधी गैंग्स ने इस दोहरे हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने के दावे भी किए हैं।





हालांकि, अमेरिकी कानून एजेंसियों ने अभी तक मारे गए लोगों की आधिकारिक पहचान सार्वजनिक नहीं की है। वहीं, भारतीय खुफिया एजेंसियां इस पूरे मामले को लॉरेंस बिश्नोई के इंटरनेशनल क्राइम नेटवर्क से जोड़कर देख रही हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।





अमेरिकी एजेंसियां कर रही हैं जांच





अमेरिकी एजेंसियां इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि यह गैंगवार भारत से बाहर सक्रिय भारतीय गैंग्स के बीच बढ़ते टकराव का संकेत देता है। पिछले कुछ सालों में कनाडा, अमेरिका और यूरोप जैसे देशों में भारतीय गैंगस्टरों की गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं, जिससे अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों की चिंता भी बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक, इस हमले के बाद अमेरिका में सक्रिय भारतीय गैंग्स के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय और अमेरिकी एजेंसियां आपसी तालमेल के साथ पूरे आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुटी हुई हैं।



  


संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/india-germany-sign-mou-defense-semiconductor-pm-modi-and-german-chancellor-merz-article-2337788.html]India-Germany: भारत-जर्मनी के बीच डिफेंस और सेमीकंडक्टर पर बनी बात, हुए ये ऐतिहासिक समझौते
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 5:20 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/raghav-chadha-becomes-a-blinkit-delivery-agent-for-a-day-aap-mp-delivered-orders-on-a-bike-video-goes-viral-article-2337815.html]Raghav Chadha Video: राघव चड्ढा एक दिन के लिए बने Blinkit डिलीवरी एजेंट! AAP सांसद ने बाइक से पहुंचाया ऑर्डर, वीडियो वायरल
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 5:22 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/e-cigarette-row-action-will-be-taken-against-those-who-smoke-cigarettes-in-parliament-speaker-om-birla-warns-tmc-mps-article-2337585.html]E-Cigarette Row: \“संसद में ई-सिगरेट पीने वालों पर होगी कार्रवाई\“; स्पीकर ओम बिरला ने सांसदों को दी चेतावनी
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 4:09 PM



  



लॉरेंस के नाम पर उगाही का आरोप





एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि मारा गया व्यक्ति लॉरेंस बिश्नोई के नाम का इस्तेमाल कर उगाही करता था और ट्रेलरों की चोरी भी करवाता था। पोस्ट में उसके लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा गया है कि इसी वजह से उसकी हत्या की गई। पोस्ट में आगे चेतावनी दी गई है कि जो कोई भी उनके साथियों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा, उसका भी यही अंजाम होगा। अंत में यह दावा किया गया है कि वे किसी को नहीं छोड़ेंगे और आने वाले समय में ‘सरप्राइज’ देने की बात कही गई है। हालांकि, इस पोस्ट की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और हत्या की असली वजह क्या थी, यह भी साफ नहीं है। फिलहाल, संबंधित एजेंसियां पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150812

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com