राजस्थान बॉस्केटबॉल टीम ने महाराष्ट्र को हराया
स्पोर्ट्स डेस्क, डिजिटल डेस्क। भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद के तत्वाधान में राजस्थान खेल एवं शिक्षा परिषद व मेरा युवा भारत, स्वायत्तशासी संस्था, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उदयपुर में आयोजित 25 वी राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2026 में सीनियर और जूनियर राजस्थान बास्केटबॉल टीम का नेतृत्व करते उदयपुर के खिलाड़ियों ने भाग लिया।
राजस्थान बॉस्केटबॉल टीम ने महाराष्ट्र को हराया सीनियर टीम कोच भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सीनियर राजस्थान बास्केटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महाराष्ट्र टीम को 28-13 से पराजित कर राष्ट्रीय खिताब अपने नाम किया। और भारतीय खेल प्राधिकरण से कोच घनश्याम सिंह राजपुरोहित ने उदयपुर जिले से राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि यह प्रतियोगिता 7 जनवरी 2026 से 9 जनवरी 2026 तक उदयपुर में आयोजित हुई थी।
बी.एस.आर स्पोर्ट्स एकेडमी का अहम रोल इस ऐतिहासिक जीत में बी.एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी उदयपुर के खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा। पुरुष वर्ग में कप्तान निर्वान लालवानी, इजहार खान, जय सिंह, मोहित चौधरी, मोहम्मद अबान, कृष्णा आसवानी, पृथ्वी अजारिया, चिन्मय सोनी, दिव्यम सोनी, आरव जैन, हर्षित मारू कुलवर्धन सिंह, ऋषित चौधरी, दिलीप कुमार तथा महिलावर्ग में कप्तान वंशिका जैन, स्वास्तिक स्वर्णकार, ईष्टी अग्रवाल, राघवी साहु, ध्रुविका माहेश्वरी, रिया आसवानी, करिश्मा बंजारा, पूनम बंजारा, आन्या कश्यप, माही दीक्षित, मिष्ठी श्रीवास्तव, रायना चौधरी ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। बी.एस. आर. स्पोर्ट्स एकेडमी उदयपुर के नियमित प्रशिक्षणार्थी हैं। गौरतलब है कि राजस्थान टीम पिछले 2 वर्षों से लगातार राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतती आ रही है। इस निरंतर सफलता का श्रेय खिलाडियों की कड़ी मेहनत, उनके अभिभावकों के सहयोग,विद्यालय प्रबंधन तथा समर्पित प्रशिक्षकों को जाता है। खिलाडियों के प्रशिक्षक घनश्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह उपलब्धि खिलाड़ियों की अनुशासनबद्ध दिनचर्या, लगन और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्वल भविष्य और आगामी प्रतियोगिताओं में सफलता की कामना की। इस उपलब्धि पर , एथलीट कोच कलीम सर, ताइक्वांडो कोच मुकेश कुमार ने बच्चों को बधाई देते हुए। राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पदक विजेता खिलाड़ियों को आगे मेहनत करने कि प्रेरणा दी। राजस्थान टीम के विजेता होने पर संघ के अध्यक्ष हरि ओम डाबी, सचिव आशुतोष कुमावत, भारतीय खेल एवं शिक्षा परिषद के महासचिव एडवोकेट धर्मेंद्र सिंह ने खिलाड़ी सहित टीम दल को बधाई दी।
यह भी पढ़ें- सोफिया स्कूल की तीन खिलाड़ी SGFI अंडर-17 नेशनल बास्केटबॉल के लिए चयनित
यह भी पढ़ें- BPL से निकाला नहीं खुद वापस लिया नाम, कौन हैं रिद्धिमा पाठक? जिन्होंने देश के लिए ठुकराया ऑफर |