अब तक, जब भी कोई भारतीय ट्रॉलर गलती से इंटरनेशनल पानी में चला जाता था, तो बांग्लादेशी सरकार पर उसे रोककर मछुआरों पर ज़ुल्म करने का आरोप लगता था. इस बार, बांग्लादेश नेवी पर सीधे इंटरनेशनल बॉर्डर पार करके भारतीय पानी में घुसने का आरोप है. एक बार फिर, बांग्लादेश नेवी अंधेरे में जहाज़ की लाइट बंद करके भारतीय पानी में घुस गई.