search

Karnataka Cyber Fraud: AI वाली गर्लफ्रैंड ने लगा दिया ₹1.53 लाख का चूना! न्यूड वीडियो के जरिए डेटिंग ऐप ने ऐसे बनाया लड़के को शिकार

deltin33 3 hour(s) ago views 645
Karnataka Cyber Fraud: कर्नाटक में एक 26 साल के युवक के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। डेटिंग ऐप पर शुरू हुई एक सामान्य बातचीत बाद में ब्लैकमेलिंग में बदल गई। आरोप है कि साइबर अपराधियों ने AI से बनाई गई एक महिला की फर्जी तस्वीर/अवतार का इस्तेमाल कर युवक को फंसाया, उसकी निजी वीडियो चुपचाप रिकॉर्ड की और फिर उससे 1.53 लाख रुपये की उगाही की।



पुलिस ने बताया कि पीड़ित ने बेंगलुरु के केंद्रीय सीईएन पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, क्योंकि उससे बार-बार पैसे मांगे जा रहे थे। उसने दावा किया कि उसे धमकी दी गई थी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उसका नग्न वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।



जाल कैसे बिछाया गया




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/viral-news-who-was-nakka-indrayya-telangana-man-own-grave-built-while-he-was-still-alive-and-has-now-passed-away-article-2337497.html]Viral News: कौन थे नक्का इंद्रय्या? जीते जी बनवा ली थी अपनी कब्र, अब 80 साल की उम्र में निधन
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 3:17 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/indian-railways-vande-bharat-sleeper-train-no-rac-and-no-vip-quota-all-about-train-on-howrah-guwahati-route-article-2337543.html]सिर्फ कंफर्म टिकट...नहीं चलेगा कोई भी कोटा, कितना होगा वंदे भारत स्लीपर का किराया, यहां जान लें सबकुछ
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 3:18 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/he-is-absolutely-ignorant-bjp-leader-annamalai-hits-back-at-raj-thackeray-over-his-rasmalai-jibe-article-2337524.html]\“वे एकदम अज्ञानी हैं\“, BJP नेता अन्नामलाई ने राज ठाकरे पर \“रसमलाई\“ वाले कटाक्ष को लेकर किया पलटवार
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 3:02 PM

शिकायत के अनुसार, युवक ने डेटिंग ऐप Happn पर एक प्रोफाइल बनाया था, जहां उसे ईशानी नाम की एक महिला का मैसेज आया। दोनों नियमित रूप से चैट करने लगे, फोन नंबर एक्सचेंज किए और व्हाट्सएप पर बातचीत जारी रखी।



5 जनवरी को ईशानी ने पीड़ित को वीडियो कॉल किया। कॉल के दौरान वह नग्न अवस्था में दिखाई दी और कथित तौर पर उसने पीड़ित को भी अपने कपड़े उतारने के लिए उकसाया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की जानकारी के बिना वीडियो गुप्त रूप से रिकॉर्ड कर लिए गए थे।



इसके तुरंत बाद, पीड़ित को अपने फोन पर रिकॉर्ड की गई तस्वीरें और वीडियो धमकियों के साथ प्राप्त हुए। आरोपी ने चेतावनी दी कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो ये वीडियो उसके दोस्तों और कॉन्टैक्ट्स को भेज दी जाएगी।



धमकी देकर वसूले गए पैसे



वायरल होने के डर से, पीड़ित ने कई किश्तों में पैसे भेजे। FIR के अनुसार, 60,000 रुपये उसके HDFC बैंक खाते से भेजे गए, जबकि 93,000 रुपये एक दोस्त के कोटक बैंक खाते से ट्रांसफर किए गए, जिससे कुल राशि 1.53 लाख रुपये हो गई।



आरोपियों ने पीड़ित से वसूले गए पैसे SBM बैंक से जुड़े खातों में जमा करवाए। यह रकम आरोपियों द्वारा दिए गए कई UPI ID के जरिए ट्रांसफर कराई गई। वहां, जब और अधिक धनराशि की मांग की गई, तो पीड़ित ने पुलिस से संपर्क करने का निर्णय लिया।



AI अवतार का इस्तेमाल, पुलिस का खुलासा



प्रारंभिक जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि वीडियो कॉल के दौरान दिखाई देने वाली महिला वास्तविक नहीं थी। जांच में शामिल एक अधिकारी ने बताया, “आरोपी ने अपराध को अंजाम देने के लिए AI द्वारा निर्मित महिला अवतार का इस्तेमाल किया।“ उन्होंने आगे कहा कि यह घोटाला एक बड़े साइबर ब्लैकमेलिंग गिरोह से जुड़ा हो सकता है।



इस मामले में भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। बैंक लेनदेन, यूपीआई के माध्यम से आरोपियों का पता लगाने और डिजिटल फुटप्रिंट्स के आधार पर उन्हें ट्रैक करने के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं।



यह भी पढ़ें: Bengaluru: यौन संबंध बनाने से किया इनकार, तो 18 साल के लड़के ने 34 साल की इंजीनियर की कर दी हत्या!
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460434

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com