नयागांव दौलतपुर में अवैध रूप से विकसित हो रही कालोनी में तोड़फोड़ करती डीटीपी की अर्थमूवर। सौ. विभाग
जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा मंगलवार को नयागांव दौलतपुर रोड पर महानिदेशक नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से बिना अनुमति के लगभग पांच एकड़ में अवैध रूप से विकसित हो रही कालोनी में तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस दौरान 12 डीपीसी, सात परिकास्ट चारदीवारी व कच्चे रोड नेटवर्क पर तोड़फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई। जिला प्रशासन की तरफ से नियुक्त डयूटी मैजिस्ट्रेट की देखरेख में भारी पुलिस प्रशासन की सहायता से कार्रवाई की गई।mandi-general,sdf,drunk driving accident,Mandi road accident,SDF impact,Himachal Pradesh crime,hit and run case,car crash injury,police investigation,alcohol related incident,Bhuli accident,road safety,Himachal Pradesh news
जिला नगर योजनाकार मनदीप सिंह सिहाग ने आमजन से अनुरोध किया है कि नियंत्रित क्षेत्र व शहरी क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण न करें तथा प्लाट खरीदने से पहले इस कार्यालय से उस कालोनी की वैधता बारे सुनिश्चित करें ताकि विभागीय कार्रवाई एवं आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके। किसी भी प्रकार का निर्माण करने से पहले सरकार के नियमानुसार अनुमति लें।
 |