search

सिर्फ कंफर्म टिकट...नहीं चलेगा कोई भी कोटा, कितना होगा वंदे भारत स्लीपर का किराया, यहां जान लें सबकुछ

cy520520 3 hour(s) ago views 362
भारतीय रेलवे इस महीने के अंत तक गुवाहाटी और कोलकाता के बीच वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह ट्रेन लंबी दूरी की रात की यात्रा के लिए एक बड़ा कदम मानी जा रही है। इसके शुरू होने से पूर्वोत्तर भारत और पूर्वी भारत के बीच रेल कनेक्टिविटी और बेहतर होने की उम्मीद है। इस सेवा को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां की हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 जनवरी को पश्चिम बंगाल के मालदा से भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।  





कोई खास कोटा या पास नहीं





आधिकारिक जानकारी के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सिर्फ आम यात्रियों के लिए होगी। इसमें VIP या इमरजेंसी कोटा नहीं मिलेगा। यहां तक कि वरिष्ठ रेलवे अधिकारी भी अपने रेलवे पास से इस ट्रेन में सफर नहीं कर सकेंगे। केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही ट्रेन में चढ़ने की अनुमति होगी।





RAC भी नहीं होगी





अधिकारियों ने साफ किया है कि इस ट्रेन में सिर्फ कन्फर्म टिकट ही जारी किए जाएंगे। इससे वेटिंग लिस्ट बहुत कम रहने की उम्मीद है। इस ट्रेन में RAC की सुविधा नहीं होगी, यानी यात्रियों को बर्थ शेयर नहीं करनी पड़ेगी और न ही साइड-लोअर सीट पर यात्रा करनी होगी। इससे सभी यात्रियों को ज्यादा आरामदायक और परेशानी-मुक्त सफर मिलेगा।




संबंधित खबरें [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/viral-news-who-was-nakka-indrayya-telangana-man-own-grave-built-while-he-was-still-alive-and-has-now-passed-away-article-2337497.html]Viral News: कौन थे नक्का इंद्रय्या? जीते जी बनवा ली थी अपनी कब्र, अब 80 साल की उम्र में निधन
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 3:17 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/he-is-absolutely-ignorant-bjp-leader-annamalai-hits-back-at-raj-thackeray-over-his-rasmalai-jibe-article-2337524.html]\“वे एकदम अज्ञानी हैं\“, BJP नेता अन्नामलाई ने राज ठाकरे पर \“रसमलाई\“ वाले कटाक्ष को लेकर किया पलटवार
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 3:02 PM [/url]
[url=https://hindi.moneycontrol.com/india/a-girlfriend-with-ai-cheated-a-man-of-rs-1-53-lakh-this-is-how-a-dating-app-preyed-on-a-man-using-nude-videos-article-2337442.html]Karnataka Cyber Fraud: AI वाली गर्लफ्रैंड ने लगा दिया ₹1.53 लाख का चूना! न्यूड वीडियो के जरिए डेटिंग ऐप ने ऐसे बनाया लड़के को शिकार
अपडेटेड Jan 12, 2026 पर 2:40 PM



यात्रियों को मिलेगा ज्यादा आराम





इस ट्रेन में यात्रियों को पूरी तरह नया और बेहतर बेडरोल दिया जाएगा। इसमें अच्छी क्वालिटी के कंबल और कवर शामिल होंगे, जो सामान्य ट्रेनों के बेडरोल से ज्यादा आरामदायक होंगे। ट्रेन में मौजूद सभी कर्मचारी यूनिफॉर्म में रहेंगे और सफर के दौरान यात्रियों को स्थानीय खाने का स्वाद भी मिलेगा। अधिकारियों के अनुसार, ट्रेन का डिज़ाइन और सेवाएं भारत की संस्कृति को दिखाएंगी। सभी क्लास में एक जैसे नियम और पारदर्शी टिकट व्यवस्था होगी, जिससे हर यात्री को बराबर और बेहतर यात्रा अनुभव मिल सकेगा।





कोच और बर्थ की जानकारी





वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में कुल 11 कोच होंगे। इनमें 5 कोच 3 AC, 4 कोच 2 AC और 1 कोच 1 AC का होगा। पूरी ट्रेन में कुल 823 बर्थ होंगी। इनमें से 3 AC में 611, 2 AC में 188 और 1 AC में 24 बर्थ शामिल होंगी।





कितना होगा किराया





3एसी के लिए यात्रियों को 2.4 रुपये प्रति किमी, 2एसी के लिए 3.1 रुपये प्रति किमी और 1एसी के लिए 3.8 रुपये प्रति किमी होगा। ऐसे में ट्रेन का न्यूनतम किराया थर्ड एसी के लिए 960 रुपये, सेकंड एसी के लिए 1240 रुपये और फर्स्ट एसी के लिए 1520 रुपये होगा। हालांकि, इसमें GST यानी वस्तु एवं सेवा कर शामिल नहीं है।  





आराम और सुरक्षा की सुविधाएं





ट्रेन में बेहतर कुशनिंग वाली, आरामदायक और शरीर के अनुसार डिजाइन की गई बर्थ होंगी। कोचों में ऑटोमैटिक दरवाजे और उनके बीच आने-जाने के लिए वेस्टिब्यूल की सुविधा मिलेगी, जिससे चलना आसान होगा। सफर को आरामदायक बनाने के लिए बेहतर सस्पेंशन सिस्टम और कम शोर का ध्यान रखा गया है। सुरक्षा के लिहाज से ट्रेन में कवच ऑटोमैटिक ट्रेन सुरक्षा प्रणाली, इमरजेंसी टॉक-बैक सिस्टम और उच्च स्वच्छता बनाए रखने के लिए कीटाणुनाशक तकनीक भी दी गई है। इससे यात्रियों को सुरक्षित, शांत और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146672

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com