रपैंती रेलवे स्टेशन परिसर पर चोरी के मोबाइल बरामद। फोटो जागरण
संवाद सूत्र, पीरपैंती। पीरपैंती रेलवे स्टेशन परिसर से आरपीएफ एवं जीआरपी के संयुक्त गश्ती दल ने रविवार को एक लावारिस बैग से विभिन्न कंपनी के 59 मोबाइल बरामद किए हैं। आशंका है कि पुलिस की भनक से चोर फरार हो गया। संयुक्त गश्ती दल ने संदेह होने पर इसकी जानकारी आरपीएफ इंस्पेक्टर विपिन कुमार को दी।
लावारिस बैग को कहलगांव आरपीएफ पोस्ट ले जाया गया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि तलाशी के क्रम में बैग से विभिन्न कंपनियों के 59 पुराने एवं उपयोग वाले मोबाइल बरामद हुए हैं। सभी मोबाइल को अग्रतर कार्रवाई के लिए जीआरपी भागलपुर को सौंप दिया गया है। जीआरपी भागलपुर जांच में जुट गई है।
उन्होंने बताया कि बरामद मोबाइल में सैमसंग के 13, वनप्लस के 8, मोटोरोला के 9, वीवो के 7, ओप्पो के 6, एप्पल (आईफोन) के 5, रियलमी के 4, रेडमी के 4, नथिंग का एक, आइक्यूओ का एक तथा लिटिल कंपनी का एक मोबाइल शामिल है।
आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि प्लेटफार्म संख्या एक के पूरब की ओर फुट ओवर ब्रिज के पास एक झोला में कंबल से लपेटा हुआ था। सभी मोबाइल झोला में रखा हुआ था।
कहलगांव स्थित दूधेश्वर नाथ मंदिर से नकदी व नाग चोरी कहलगांव
कहलगांव नगर में गंगा तट पर सती धाम के बगल में स्थित दूधेश्वर नाथ महादेव मंदिर से अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार एवं गर्भ गृह का ताला तोड़कर चांदी के नाग एवं दान पेटी का ताला तोड़कर हजारों रुपये चुरा लिए। जानकारी सुबह में पूजा के लिए आए पुजारी रंजन मिश्रा को हुई। जानकारी होते ही मंदिर में लोगों की भीड़ लग गई।
पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। कहलगांव नगर में मंदिरों में चोरी की लगातार घटना हो रही है।
चोरी के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार
खरीक थाना क्षेत्र में बीते दिनों एक घर से भारी मात्रा में चोरी कांसे एवं पीतल के बर्तन के साथ पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी को लेकर नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि गिरफ्तार आरोपितों में पश्चिमी घरारी (खरीक) निवासी अंकेश कुमार, साजन कुमार एवं सौरभ कुमार शामिल हैं।
शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि तीनों चोरी का सामान बेचने की योजना बना रहा है। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार, जेएसआई विक्रम कुमार एवं सौरभ कुमार सिंह दलबल के साथ अंकेश के घर पहुंचे। जहां उसके घर की घेराबंदी कर तीनों को दबोच लिया गया।
पुलिस ने गिरफ्तार चोर के पास से कांसे एवं पीतल के 05 कड़ाही, 22 लोटा, 16 कटोरी समेत अन्य सामान बरामद की है। गिरफ्तार अंकेश का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है।
उसके खिलाफ खरीक थाना में पूर्व से तीन केस दर्ज हैं। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों को रविवार को जेल भेज दिया गया। |
|