फ्लैट में रखा सारा सामान जल गया, दमकल टीम ने आग बुझाई
जागरण संवाददाता, लखनऊ: रोहतास अपार्टमेंट रविंद्रपल्ली फैजाबाद रोड के एक फ्लैट में रविवार देर रात आग लग गई। आग लगने के कारण जान बचाने के लिए फ्लैट में रहने वाली महिला छत से नीचे कूद गई। गंभीर चोटें लगने से महिला की मौत हो गई। आग की चपेट में आने से उनके पति झुलस गए। फ्लैट में रखा सारा सामान जल गया है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र में अयोध्या रोड के नीलगिरी चौराहा पर रोहतास अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 73 व 74 में रविवार देर रात आग लग गई। सूचना पर दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग लगने से फ्लैट में धुआं भर गया था। लपटें देख अंदर मौजूद लोगों में खलबली मच गई।
आग लगने के डर के कारण फ्लैट की बालकनी से 45 वर्षीय निदा रिजवी नीचे कूद गई। उनके सिर में गंभीर चोटें आई और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। दमकल टीम ने आग बुझानी शुरू की और उनके पति अम्मार रिजवी को बाहर निकाला। घटना में वह भी झुलस गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।
अंदर मौजूद इनकी बेटी जारा रिजवी को सकुशल निकाल लिया गया। दमकल और पुलिस की टीम ने दो घंटे में आग पर काबू पाया। फ्लैट से दमकल को कुछ नकदी भी मिली है। जिसे पुलिस की मौजूदगी में दमकल टीम ने पड़ोसियों को सौंप दिया। आग के कारणों की जांच जारी है। |
|