जागरण संवाददाता, रामपुर। अजीमनगर थाना क्षेत्र में निकाह के लिए एक युवती प्रेमी के घर पहुंच गई। खुद को सात माह की गर्भवती बताते हुए उसने हाई वोल्टेज ड्रामा किया। समझौते के लिए दोनों परिवारों के बीच सहमति बनाने की कोशिश की जा रही है।
मामला अजीम नगर थाना क्षेत्र के कुम्हरिया और बहादुरगंज गांव से जुड़ा हुआ है। गांव निवासी एक युवक का पड़ोसी गांव की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवक प्रेमिका के साथ 2 साल से शारीरिक संबंध बना रहा था।
शनिवार को युवती प्रेमी के घर पहुंची और हंगामा करने लगी। उसने आरोप लगाया कि उसकी कोख में सात माह का गर्भ पल रहा है। इसके बावजूद प्रेमी शादी करने से इंकार कर रहा है। करीब दो घंटे तक प्रेमिका प्रेमी के घर के बाहर हाई वोल्टेज ड्रामा करती रही। इस दौरान आसपास के तमाम लोगों की भीड़ मौके पर लग गई।
युवती को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं मानी। गांव के सम्मानित लोगों ने दोनों परिवारों से समझौता करने को कहा। इसके शाम को गांव के कुछ सम्मानित लोगों की मौजूदगी में दोनों परिवारों की बैठक हुई। दोनों परिवारों के बीच समझौता कराने की कोशिश चल रही है। |