अकबरपुर डिपो में वाराणसी व प्रयागराज जाने को खड़ी बसें
संवाद सूत्र, जागरण अंबेडकरनगर। मकर संक्रांति पर काशी विश्वनाथ नगरी वाराणसी में गंगा स्नान एवं प्रयागराज माघ मेले में त्रिवेणी संगम में स्नान करने जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सोमवार से परिवहन निगम की दूसरी चरण के बसों का संचालन शुभारंभ होगा।
श्रद्धालुओं के लिए अकबरपुर डिपो से हर आधे घंटे में प्रयागराज तथा वाराणसी के लिए बस चलाई जाएगी। यात्रियों के मिलने के अनुसार पर बसों का संचालन किया जाएगा। परिवहन निगम अभी 30 बसों का संचालन की तैयारी में है। सुविधा के लिए इन बसों काे नारंगी रंग में रंगने में लगा है।
माघ मेला का लोगो इसपर लगाया जाएगा। मौजूदा समय में प्रयागराज वाराणसी के लिए रिंगरेल भी अकबरपुर रेलवे स्टेशन से अप-डाउन कर रहीं हैं। परिवहन निगम के अकबरपुर व टांडा डिपो की कार्यशाला में बसों का रंग-रोगन शुरू कर दिया गया है।
श्रद्धालुओं को सुगम, सस्ती, आरामदायक सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। वर्तमान में अकबरपुर डिपो से दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, लखीमपुर, प्रयागराज व वाराणसी, अयोध्या, सुलतानपुर, अमेठी, जौनपुर, गोंडा, बस्ती, मऊ, आजमगढ़ व महाराजगंज आदि के लिए 116 बसों का संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- परिवहन निगम ने माघ मेला रूट पर चलने वाली बसों के चालक–परिचालकों को दी सौगात, मिलेगा 200 रुपये भोजन भत्ता
माघ मेले में सड़क मार्ग से पूर्वांचल से अधिक संख्या में तीर्थयात्री जाते हैं। महिलाओं एवं वृद्ध तीर्थ यात्रियों को विशेष सुविधा प्रदान करने की योजना बनाई गई है। अकबरपुर बस डिपो एवं टांडा रामनगर, जहांगीरगंज, आलापुर से फाफामऊ, सिविललाइंस डिपो के लिए 30 बसों का संचालन किया जाएगा। माघ मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अकबरपुर डिपो से कुल 90 बसें चलाई जाएंगी।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 12 से 20 जनवरी तक प्रयागराज एवं वाराणसी के लिए 30 बसों का संचालन किया जाएगा। यात्रियों की संख्या बढ़ेगी तो और बसों का संचालन बढ़ाया जाएगा।
कुंवर हरिओम श्रीवास्तव, एआरएम |