झारखंड में प्रचंड ठंड। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले कुछ दिनों की राहत के बाद ठंड एक बार फिर जोर पकड़ने वाली है।मौसम विभाग के अनुसार, आज से तापमान में दोबारा गिरावट दर्ज की जा सकती है।जैसे-जैसे बादल छंटेंगे, वैसे-वैसे पारा और नीचे जाने की संभावना है, जिससे ठंड की तीव्रता बढ़ेगी।
Odisha Weather Forecast के मुताबिक, अगले दो से तीन दिनों के दौरान न्यूनतम रात्रि तापमान में लगभग 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है।इसके बाद भी तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है, जिससे राज्य में एक बार फिर कड़ाके की ठंड का दौर देखने को मिल सकता है।
इसका असर खासकर रात और तड़के सुबह के समय आम जनजीवन पर पड़ सकता है।इससे पहले ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय गहरे अवदाब (डीप डिप्रेशन) से जुड़े बादलों के कारण तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिसके चलते शनिवार रात से ठंड की तीव्रता कुछ कम हो गई थी।
हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि सिस्टम के कमजोर पड़ने और बादलों के साफ होने के बाद आज से फिर ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और रात व सुबह के समय बाहर रहने वालों को। आने वाले दिनों में ठंड का असर बना रहने की संभावना को देखते हुए आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की गई है। |