पीरु बंदा में नशा तस्कर महिला के मकान पर जेसीबी चलाई (प्रतीकात्मक फोटो)
संवाद सहयोगी, लुधियाना। सलेम टाबरी पीरु बंदा क्षेत्र में पुलिस ने एक नशा तस्कर महिला के मकान पर जेसीबी चलाकर कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार यह महिला लंबे समय से इलाके में नशे की तस्करी कर रही थी। पुलिस की कार्रवाई को देखकर स्थानीय लोग भी वहां इकट्ठा हो गए।noida-general,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,jewar,Noida News,Noida Latest News,Noida News in Hindi,Noida Samachar,jewar,Noida Airport Connectivity,Delhi Mumbai Expressway,Yamuna Expressway,Jewar Airport,Noida Airport Interchange,Uttar Pradesh news विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
महिला की पहचान सोनिया उर्फ नाची के रूप में हुई है, जो सलेम टाबरी पीरु बंदा की निवासी है। एएसआइ जिंदर सिद्वू ने बताया कि सोनिया पर पहले से ही विभिन्न थानों में लगभग नौ मामले दर्ज हैं, जिनमें से कुछ में उसे सजा हो चुकी है और कुछ मामलों में वह जमानत पर है। उसकी दोनों बेटियों पर भी मामले दर्ज हैं। जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने गई, तब वह फरार हो चुकी थी। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि नशा तस्करों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। |