LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 444
कुरुक्षेत्र नहर से मिली हड्डियां, कराई जाएगी डीएनए जांच (फोटो: जागरण)
जागरण संवाददाता, पानीपत/कुरुक्षेत्र। इनेलो जिलाध्यक्ष के भाई एवं नेत्ररोग अधिकारी जयदीप राठी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी अहम कड़ी हाथ लगी है। पिछले पांच दिन से कुरुक्षेत्र में नरवाना ब्रांच नहर में चलाए जा रहे सर्च अभियान के दौरान शनिवार को पुलिस को हड्डियां मिली हैं। इन हड्डियों को जयदीप राठी हत्याकांड से जोड़कर देखा जा रहा है। मौके पर पहुंची एफएसएल की टीम ने हड्डियों को डीएनए परीक्षण के लिए लैब भेज दिया है।
आरोपित जसवंत उर्फ जस्सी की निशानदेही पर गोताखोर पिछले पांच दिन से नहर की तलहटी खंगाल रहे थे। तीन दिन बाद भी गोतखोर के हाथ कुछ नहीं लग रहा था। इस पर प्रशासन की ओर से नहर में पानी के बहाव को कम किया था। गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि नहर से हड्डियों को निकाल कर पुलिस टीम को सौंप दिया है। नहर में एक जगह हड्डी मिलने के बाद अन्य हड्डियों की तलाश में करीब दो घंटे का समय लगा। डीएनए रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि नहर से मिली हड्डियां जयदीप राठी की हैं या नहीं। पुलिस ने अब नहर में तलाश अभियान बंद कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक जिस गाड़ी में जयदीप राठी की हत्या की थी, उसे भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। गाड़ी से कुछ ऐसे अहम सुबूत मिले हैं, जो मामले की जांच में निर्णायक साबित हो सकते हैं। इन सभी साक्ष्यों को भी एफएसएल को सौंप दिया है। हालांकि पुलिस अभी तक गाड़ी की बरामदगी और उससे जुड़े सुबूतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है। उधर, हत्याकांड को लेकर राजनीतिक दलों में भी लगातार हलचल बनी हुई है। स्वजन और समर्थक जल्द मामले के खुलासे और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। |
|