LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 411
बिहार पुलिस का एनकाउंटर जारी। फाइल फोटो
संवाद सहयोगी, बाढ़। अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है। अपराधियों की धर पकड़ में गोली का जवाब पुलिस गोलियों से दे रही है। रविवार की सुबह बाढ़ थाना क्षेत्र पूरा-अरौली मार्ग पर पुलिस और अपराधी प्रहलाद कुमार के बीच मुठभेड़ हो गई। खुद को घिरता देख उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग कर दी। इसमें एक गोली अपराधी के पैर में लग गई। घायल अवस्था में उसे तुरंत पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। उपचार के लिए उसे पीएमसीएच भेज दिया गया। उस पर अथमलगोला और बाढ़ थाने में चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के तीन गंभीर मामले पहले से दर्ज हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जलगोविंद गांव में हुए चर्चित धर्मवीर पासवान हत्याकांड में शामिल एक अप्राथमिक अभियुक्त इलाके में छिपा हुआ है। सूचना पुख्ता होते ही एसटीएफ और बाढ़ थाने की पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर दी। खुद को पुलिस से घिरा देख अपराधी प्रहलाद ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जो प्रहलाद के पैर में जा लगी। वहीं, पुलिस ने बताया कि अपराधी की ओर से दो राउंड फायरिंग की गई थी, जबकि पुलिस की ओर एक राउंड। मुठभेड़ में घायल अपराधी को प्राथमिक उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है।
गिरफ्तार प्रहलाद कुमार अथमलगोला थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव का निवासी है। पुलिस जांच में उसका पुराना आपराधिक रिकार्ड सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, वह अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में भी सक्रिय रूप से शामिल रहा है।
धर्मवीर हत्याकांड से जुड़े तार
बाढ़ एसडीपीओ-1 आनंद कुमार सिंह ने पुष्टि की कि जलगोविंद निवासी धर्मवीर पासवान की हत्या मामले की जांच के दौरान तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर प्रहलाद की संलिप्तता सामने आई थी। पुलिस ने घटनास्थल से एक देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस का कहना है कि अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अपराधी से पूछताछ कर उसके हथियार तस्करी के नेटवर्क को खंगाला जाएगा।
जून से अब तक 12 आरोपितों के पैर में मारी गई गोली
- 11 जूनः बिहटा के विष्णुपुरा गांव के पास पुलिस हिरासत से भाग रहे आरोपित के पैर में मारी गोली
- 13 जूनः अपराधी अंगेश ने खुशरूपुर थाने की पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। उसके पैर में लगी गोली।
- 13 जून: दानापुर में हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपित ने की फायरिंग, पुलिस ने पैर में मारी गोली।
- 25 जून: जेपी गंगा पथ पर कुख्यात ने एसटीएफ पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली।
- 13 जुलाई: रानी तालाब थाना क्षेत्र में लूटपाट के मामले में गिरफ्तार आरोपित सूरज के पैर में मारी गई गोली।
- 6 अगस्तः कुख्यात अपराधी रोशन शर्मा को पकड़ने के लिए पुलिस से मुठभेड़, रोशन के पैर में गोली लगी।
- 15 अगस्तः रानी तालाब थाना क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दिव्यांशु के पैर में गोली लगी और घायल हो गया।
- 17 अगस्तः आलमगंज के बिस्कोमान गोलंबर के पास मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात के पैर में मारी गोली।
- 16 नवंबरः खुशुरूपुर के हरदास बिगहा स्टेशन जाने वाले मार्ग पर पुलिस व इनामी अपराधी के बीच मुठभेड़।
- 10 दिसंबरः जानीपुर में बैंककर्मी से रंगदारी मांगने और फायरिंग करने वाले आरोपित के पैर में लगी गोली।
- 2 जनवरी: खगौल क्षेत्र में मुठभेड़, पुलिस ने इनामी अपराधी मैनेजर राय के पैर में मारी गोली।
- 11 जनवरी: बाढ़ में कुख्यात ने पुलिस ने पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में कुख्यात के पैर में लगी गोली।
|
|