search

IOCL Apprentice Recruitment 2026: आईओसीएल ट्रेड, ग्रेजुएट एवं टेक्नीशियन पदों पर आवेदन की लास्ट डेट आज, तुरंत कर लें अप्लाई

cy520520 10 hour(s) ago views 657
  

IOCL Apprentice 2026



जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) में अप्रेंटिसशिप पदों पर भर्ती चल रही है जिसमें शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट आज यानी 12 जनवरी निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी।
भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से देशभर के अलग-अलग राज्यों में नियुक्तियां की जाएंगी। रिक्त पदों की संख्या 501 है। राज्य के अनुसार पदों की संख्या निम्नलिखित है-
राज्यपदों की संख्या
दिल्ली120
हरियाणा30
पंजाब49
हिमाचल प्रदेश9
चंडीगढ़30
जम्मू एवं कश्मीर8
राजस्थान90
उत्तर प्रदेश 140
उत्तराखंड25

एप्लीकेशन प्रॉसेस

इस भर्ती में शामिल होने के लिए लिए उम्मीदवारों को पहले निर्धारित पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। इसके बाद को उम्मीदवारों को https://forms.office.com/r/JtB9aJALr9 पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लेनी है।

आवेदन पोर्टल (ट्रेड के अनुसार)

  • Trade Apprentice - ITI at NAPS: apprenticeshipindia.gov.in
  • Trade Apprentice - Data Entry Operator at NAPS: apprenticeshipindia.gov.in
  • Technician Apprentice - Diploma at NATS: nats.education.gov.in/student_register.php
  • Graduate Apprentice at NATS: nats.education.gov.in/student_register.php

कौन ले सकता है भर्ती में भाग

अप्रेंटिसशिप पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार 10th के साथ ITI / NCVT सर्टिफिकेट/ संबंधित ब्रांच में 3 वर्षीय पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग डिप्लोमा/ BBA/ BA/ B.Com/ B.Sc./ 10+2 (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्र की गणना 31 दिसंबर 2025 को ध्यान में रखते हुए की जाएगी। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपरी उम्र में नियमानुसार छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
बिना परीक्षा इंटरव्यू के होगा चयन

सभी उम्मीदवारों को बता दें कि इस भर्ती में चयनित होने के लिए किसी भी प्रकार की परीक्षा या इंटरव्यू में भाग नहीं लेना होगा। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा। अप्रेंटिसशिप की अवधि 12 माह यानी कि एक वर्ष के लिए होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- BPSC Recruitment 2026: बिहार में सहायक वन संरक्षक पदों पर भर्ती का एलान, आवेदन कल से होंगे स्टार्ट
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146702

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com