LHC0088 • 1 hour(s) ago • views 820
सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, आगरा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की नामावलियों के प्रकाशन के बाद रविवार को बीएलओ ने संबंधित मतदेय स्थलों पर पहुंचे। सभी ने मतदाता सूचियों को पढ़कर सुनाया।
एडीएम सिटी यमुनाधर सिंह चौहान ने भी मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। अभी मतदाता सूची में नाम शामिल कराने और संशोधन के लिए फार्म भी वितरित किए जा रहे हैं।
बीएलओ ने मतदेय स्थलों पर पढ़कर सुनाई मतदाता सूची
एसआईआर के बाद छह जनवरी को सभी विधान सभा क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन हो चुका है। एक जनवरी 2020 को जिनकी आयु 18 वर्ष की आयु पूरी हो चुकी है वे पात्र मतदाता माने जाएंगे। ऐसे मतदाता मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए मतदेय केंद्रों से कार्य अवधि में बीएलओ से निर्धारित फार्म प्राप्त कर सकते हैं।
एडीएम सिटी ने मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण
- एसीएम प्रथम, द्वितीय और तृतीय ने अपनी-अपनी संबंधित विधान सभा से संबंधित मतदेय स्थलों पर निरीक्षण किया। ऐसे पात्र नागरिक जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं हैं वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु अपने निकटतम मतदेय स्थल पर पहुंचकर फार्म-6 निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।
- रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, आयु प्रमाण-पत्र, निवास का पता एवं परिवार के किसी सदस्य का फोटो पहचान पत्र की फोटो कॉपी इसके साथ लगानी होगी।
- जो मतदाता किसी प्रकार का संशोधन कराना चाहते हैं वह फार्म-8 भरकर साक्ष्य सहित संबंधित मतदेय स्थल अथवा तहसील स्थित मतदाता पंजीकरण केंद्र पर जमा कर सकते हैं।
एडीएम सिटी यमुनाधर सिंह चौहान ने बताया कि रविवार को सभी बीएलओ अपने बूथ पर उपस्थित हुए और संबंधित निर्वाचक नामावली को पढ़कर सुनाया गया। |
|