search

SIP Calculation: 5000 रुपये की एसआईपी से ₹10 लाख का फंड कब तक तैयार होगा? समझें कैलकुलेशन

cy520520 1 hour(s) ago views 555
  



म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए अक्सर लोग एसआईपी का चयन करते हैं। एसआईपी के जरिए आप किस्तों में पैसा जमाकर बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। आज हम एसआईपी कैलकुलेशन की मदद से समझेंगे कि हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी से 10 लाख रुपये का फंड कब तक बनकर तैयार होगा?
कैलकुलेशन

निवेश रकम- 5000 रुपये

रिटर्न- 12 फीसदी

अगर कोई व्यक्ति हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी से 10 लाख रुपये का फंड जुटाना चाहता है, तो उसे 12 फीसदी रिटर्न के हिसाब से 10 साल तक निवेश करना होगा। इन 10 सालों में उसे 11,62,000 रुपये मिल सकते हैं। हालांकि ये कम या ज्यादा हो सकता है।  

इसके साथ ही 10 सालों में हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी से 6 लाख रुपये का मूलधन जमा हो जाएगा। इस हिसाब से आपको केवल रिटर्न में 5,62,000 रुपये मिल सकते हैं।  
क्या होता है Hybrid Fund?

हाइब्रिड म्यूचुअल फंड को अधिक सुरक्षित माना जाता है। क्योंकि इसके अंतर्गत इक्विटी और डेट दोनों ही आते हैं। दो अलग-अलग तरह के निवेश विकल्प होने से ये बैलेंस रहता है। हालांकि क्योंकि इसमें डेट भी मिला है, इसलिए आपको मामूली या सामान्य रिटर्न ही देखने को मिलेगा।  
Top Funds: 5 साल में किसने दिया सबसे ज्यादा रिटर्न?
नामAUMएक्सपेंस रेश्योCAGR 5Y
क्वांट मल्टी एसेट एलोकेशन फंड4434.3540.5826.85795
ICICI प्रू मल्टी एसेट फंड78179.110.6422.072
ICICI प्रू इक्विटी एंड डेट फंड49222.510.9221.55942
बैंक ऑफ इंडिया मिड एंड स्मॉल कैप इक्विटी एंड डेट फंड1320.7160.6820.60093
HDFC बैंलेस एडवांस फंड108205.10.7319.62731
महिंद्रा मैनुलिफ एग्रेसिव हाइब्रिड फंड2108.4920.4518.52563
क्वांट एग्रेसिव हाइब्रिड फंड2077.9360.818.26135
निप्पॉन इंडिया मल्टी एसेट एलोकेशन फंड10661.230.2718.18321
एडेलवाइस एग्रेसिव हाइब्रिड फंड3412.8320.3817.69686
JM एग्रेसिव हाइब्रिड फंड785.32670.6917.39601

क्या आपको निवेश करना चाहिए?

अगर आप एक बैलेंस फंड को देख रहे हैं, जो इक्विटी फंड से ज्यादा सुरक्षित हो, तो ये फंड आपके लिए है। हालांकि इसमें इक्विटी जैसे आकर्षक रिटर्न मिलने के चांस कम होते हैं। किसी भी म्यूचुअल फंड में सिर्फ रिटर्न को देखकर निवेश न करें। निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार की सलाह जरूर लें।  

(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड पर दी गयी जानकारी निवेश की सलाह नहीं है। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। म्यूचुअल फंड में जोखिम हो सकता है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
cy520520

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
146411

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com