search

आज का शेयर बाजार: आज कमजोर शुरुआत की संभावना, गिफ्ट निफ्टी में दिख रही गिरावट; इन शेयरों पर रहेगी नजर

deltin33 3 hour(s) ago views 807
  

आज किन शेयरों में दिख सकता है एक्शन?



नई दिल्ली। आज सोमवार को कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट के साथ शुरुआत हो सकती है, क्योंकि सुबह साढ़े 7 बजे के करीब गिफ्ट निफ्टी (Gift Nifty) लाल निशान में है। इस समय गिफ्ट निफ्टी 21.50 अंक या 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 25,794.50 पर है।
कमजोर ग्लोबल संकेतों, जियोपॉलिटिकल टेंशन और नेगेटिव टेक्निकल संकेतों का असर निवेशकों के सेंटीमेंट पर बना हुआ है। आइए जानते हैं कि आज कौन-से शेयर फोकस में रह सकते हैं।

तिमाही नतीजे आज - टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, HCL टेक्नोलॉजीज, आनंद राठी वेल्थ, GTPL हैथवे, गुजरात होटल्स, लोटस चॉकलेट कंपनी, महाराष्ट्र स्कूटर्स, ओके प्ले इंडिया और टिएरा एग्रोटेक आज अपने तिमाही नतीजे जारी करेंगी।

Phoenix Mills - अक्टूबर-दिसंबर में रिटेल पोर्टफोलियो की खपत 20% बढ़कर 4,787 करोड़ रुपये हो गई। Q3 में मजबूत ऑपरेशनल परफॉर्मेंस देखने को मिली और त्योहारी सीजन में रिटेल खपत में डबल-डिजिट ग्रोथ हुई।

Ashiana Housing - बुक किया गया एरिया 17.9% गिरकर 5.56 करोड़ लाख वर्ग फुट रहा, जबकि पहले यह 6.77 लाख वर्ग फुट था। बेचे गए एरिया की वैल्यू 11.7% गिरकर 401.07 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पहले यह 454.16 करोड़ रुपये थी।

Embassy Development - प्री-सेल्स बढ़कर 1,392 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पहले यह 409 करोड़ रुपये थी और कलेक्शन 15.6% बढ़कर 415 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 359 करोड़ रुपये था।

Avenue Supermarts - Q3 तिमाही में मुनाफा 18.3% बढ़कर 855.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 723.7 करोड़ रुपये था। रेवेन्यू 13.3% बढ़कर 18,100.88 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 15,972.6 करोड़ रुपये था।

IREDA - मुनाफा 37.6% बढ़कर 585.2 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पहले यह 425.4 करोड़ रुपये था। नेट इंटरेस्ट इनकम 34.7% बढ़कर 897.2 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पहले यह 666.3 करोड़ रुपये थी।

Mahindra and Mahindra - दिसंबर सेल्स 27.1% गिरकर 85,501 यूनिट्स रह गई, जबकि पहले 67,252 यूनिट्स थी। एक्सपोर्ट 9.3% गिरकर 2,849 यूनिट्स रह गया, जबकि पहले 3,142 यूनिट्स था।

Lemon Tree Hotels - वारबर्ग पिंकस की एक सब्सिडियरी कंपनी, कोस्टल सीडर इन्वेस्टमेंट BV, लेमन ट्री होटल्स की सब्सिडियरी, फ्लेउर होटल्स में APG स्ट्रेटेजिक रियल एस्टेट पूल NV की पूरी 41.09 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल करेगी।

Lloyds Engineering Works - कंपनी ने द मैटेरियल्स वर्क्स, USA के साथ एक परचेज एग्रीमेंट किया है। इस एग्रीमेंट के तहत, कंपनी एक तय समय के लिए TMW को तय अर्नआउट का पेमेंट करके, पेटेंटेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अनलिमिटेड EPS Gen 4 सेल बनाने और बेचने की हकदार होगी।

NTPC - NTPC ने महाराष्ट्र स्टेट पावर जनरेशन कंपनी (MAHAGENCO) के साथ सिन्नर थर्मल पावर लिमिटेड (STPL) के अधिग्रहण के लिए एक शेयरहोल्डर एग्रीमेंट साइन किया है।

Shriram Finance - मूडीज रेटिंग्स ने कंपनी की Ba1 लॉन्ग-टर्म कॉर्पोरेट फैमिली रेटिंग (CFR) को बरकरार रखा है। आउटलुक को स्टेबल से बदलकर पॉजिटिव कर दिया गया है।

ICICI Lombard General Insurance Company - ICICI लोम्बार्ड के एक तय व्यक्ति ने गलती से 9 जनवरी को अपने पर्सनल WhatsApp स्टेटस पर दिसंबर 2025 को खत्म हुई तिमाही और नौ महीनों के लिए कंपनी के अनऑडिटेड ड्राफ्ट फाइनेंशियल नतीजों से जुड़ी कुछ जानकारी अपलोड कर दी। घटना का पता चलने के एक घंटे के अंदर ही उस व्यक्ति ने स्टेटस डिलीट कर दिया।

Vedanta - नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT), मुंबई ने वेदांता, वेदांता एल्युमिनियम, तलवंडी साबो पावर, माल्को एनर्जी और वेदांता आयरन एंड स्टील के बीच स्कीम ऑफ अरेंजमेंट को मंजूरी दे दी है।

Websol Energy System - आंध्र प्रदेश सरकार ने कंपनी के प्रस्तावित ग्रीनफील्ड 4 GW सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल प्रोजेक्ट को मंज़ूरी दे दी है, जो MPSEZ, नायडूपेटा, आंध्र प्रदेश में लगेगा।

ये भी पढ़ें - अगले हफ्ते कैसी रहेगी शेयर बाजार की चाल? तिमाही नतीजे, महंगाई डेटा और अमेरिकी ट्रेड पॉलिसी का दिखेगा असर



“शेयर से जुड़े अपने सवाल आप हमें business@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं।“

(डिस्क्लेमर: यहां आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। जागरण बिजनेस निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से परामर्श जरूर करें।)
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
460278

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com