प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, रायबरेली। माघ पर्व पर परिवहन निगम डिपो की ओर से कुल 110 बसों का संचालन किया जा रहा है। सभी बसों में दो-दो चालक व परिचालक की तैनाती की गई है, ताकि संचालन सुचारु रूप से हो सके और यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
परिवहन निगम के चालक–परिचालकों के साथ ही संविदा व आउटसोर्स चालक-परिचालक को अब भोजन भत्ते के रूप में 200 रुपये दिए जाएंगे। इस संबंध में निगम के अपर प्रबंध निदेशक द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
ड्यूटी के दौरान भोजन व्यवस्था के लिए यह राशि दी जाएगी, जिससे कर्मचारियों को आर्थिक सहूलियत मिलेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी का कहना है कि माघ मेला रूट पर चलने वाली बसों के चालक–परिचालकों को भोजन भत्ता दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- ग्रामीणों को अब हाईवे तक आने की नहीं उठानी पड़ेगी जहमत, 2 KM की दूरी वाले गांवों तक चलेंगी रोडवेज बसें |