नेपाल कांग्रेस में मची उथल-पुथल।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नेपाली कांग्रेस टूट की कगार पर है। रविवार को नेपाली कांग्रेस के बागी गुट का विशेष आम सम्मेलन शुरू हुआ। इसका उद्देश्य पांच मार्च को होने वाले आम चुनावों के लिए रणनीति तैयार करना है। नेपाली कांग्रेस के महासचिव गगन थापा और विश्व प्रकाश शर्मा ने विशेष आम सम्मेलन का उद्घाटन किया।
आयोजकों के अनुसार, लगभग 60 प्रतिशत प्रतिनिधि इस दो दिवसीय विशेष आम सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। पार्टी के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा और उनकी टीम ने इसका विरोध किया है।
सम्मेलन को लेकर हुआ था विवाद
पिछले सप्ताह पूर्व प्रधानमंत्री देउबा की टीम और दोनों महासचिवों के बीच विशेष सम्मेलन आयोजित करने को लेकर विवाद हुआ था। देउबा पांच मार्च के आम चुनाव के बाद मई में नियमित 15वें आम सम्मेलन करवाना चाहते थे, वहीं थापा और शर्मा चुनाव से पहले 11 और 12 जनवरी को विशेष आम सम्मेलन की मांग कर रहे थे।
पार्टी में मची हुई है उथल-पुथल
सम्मेलन के दौरान, पार्टी आंतरिक पार्टी लोकतंत्र, भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नहीं करने, पारदर्शिता और अच्छे शासन के लिए भी अपनी आवाज उठाएगी। हालांकि, देउबा के करीबी वरिष्ठ नेता कृष्णा सीतौला ने कहा, विशेष आम सम्मेलन अब आवश्यक नहीं है क्योंकि पार्टी में उथल-पुथल मची है।
यह भी पढ़ें: \“राजा को वापस लाओ...\“, नेपाल में चुनाव से पहले राजशाही बहाल करने की मांग, समर्थकों ने निकाली रैली |