search

3.08 करोड़ की लागत से चमकेगी गीडा अधिग्रहित इन गांवों की किस्मत, बिछेगा सड़कों-नालियों का जाल

LHC0088 3 hour(s) ago views 391
  



जागरण संवाददाता, गोरखपुर। गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) अब अधिग्रहित गांवों में विकास कार्यों को प्रारंभ करने जा रहा है।

इस योजना के तहत गांवों में जनता की सुविधा के लिए सड़कें और नालियों का निर्माण किया जाएगा। इन कार्यों पर लगभग 3 करोड़ 8 लाख रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है। गीडा प्रशासन ने जल्द ही निर्माण कार्य शुरू करने की योजना बनाई है।

गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से औद्योगिक विकास को गति देने के लिए तेजी से कार्य किए जा रहे हैं। इसके परिणामस्वरूप गीडा में उद्योगों की स्थापना के लिए उद्यमियों में प्रतिस्पर्धा बढ़ी है।

गीडा प्रशासन ने फैक्ट्रियों की स्थापना के लिए आसपास के गांवों में किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया है और आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी। भूमि अधिग्रहण की शर्तों के अनुसार, गीडा को अपने सीआरएस फंड से गांवों में विकास कार्य भी कराना होता है।

इस क्रम में, अड़ीलपार में पुराने मिडिल स्कूल से पक्की सड़क बनाकर लाल बहादुर के मकान तक पहुंचने के लिए 9.27 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। भीटी रावत के टोला भरपुरवा में टेकुआपाती तक सीसी सड़क के निर्माण पर 30.64 लाख रुपये खर्च होंगे।

कालेसर में अरविंद सिंह के मकान से जैतपुर बोक्टा मार्ग तक सीसी सड़क का निर्माण 16.26 लाख रुपये में होगा। ग्राम पंचायत खरैला में राजेश्वर विश्वकर्मा के मकान से दिग्विजय सिंह के मकान तक सीसी सड़क का निर्माण 13.31 लाख रुपये में किया जाएगा।

सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर चार के केशोपुर में ब्लूमिंग बर्ड स्कूल के पीछे से अशोक विश्वकर्मा के घर से महेंद्र सिंह के मकान तक सीसी सड़क और नाली के निर्माण पर 28.05 लाख रुपये खर्च होंगे।

भीटी रावत के टोला भरपुरवा से महुई तक सीसी सड़क के निर्माण पर लगभग 34.91 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। कालेसर में चिरंजीवी प्रसाद के मकान से राम नगीना सिंह के मकान तक सीसी सड़क का निर्माण 17.12 लाख रुपये में होगा।

गीडा के सेक्टर 27 में भगवानपुर में मानिक गुप्ता के मकान से गुल्लू पासी के घर तक इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण 15.15 लाख रुपये में होगा। गीडा के सेक्टर 13 जुड़ियान में धर्मराज यादव के घर के सामने पोखरे का सुंदरीकरण 47.19 लाख रुपये में किया जाएगा। जुड़ियान में कुलदीप चौहान के मकान से प्राथमिक विद्यालय तक सीसी सड़क का निर्माण 13.95 लाख रुपये में होगा।

खरैला में जनार्दन सिंह के मकान से गांव के ट्यूबेल तक सीसी सड़क का निर्माण 71.86 लाख रुपये में होगा। एसीईओ गीडा राम प्रकाश ने बताया कि जल्द ही कार्यदाई संस्था का चयन कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। कुल मिलाकर, इन सभी कार्यों पर लगभग 308.22 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Previous / Next

Previous threads: cat 2024 slot 2 dilr solutions Next threads: baccarat pair bet strategy
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148577

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com