जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजधानी में बिजली से जुड़ा मरम्मत कार्य बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। अभी फरवरी 2026 से मरम्मत माह की घोषणा कर दी जाएगी और फिर बिजली की मरम्मत और तेजी से होगी। फिर शटडाउन का सिलसिला शुरू होगा।
दावा किया जाता है कि गर्मियों में इसके बाद बेहतर बिजली मिलेगी लेकिन सवाल खड़ा होता है कि नवंबर, दिसंबर, जनवरी माह में कौन सा शटडाउन नहीं लिया जा रहा है? शायद ही कोई ऐसा दिन रहा हो, जब राजधानी के किसी भी जाेन में मरम्मत के नाम पर शटडाउन न लिया गया हो।
राजधानी की बिजली व्यवस्था अभी तक ऐसी नहीं हो पायी कि वैकल्पिक बिजली से निर्बाध बिजली उपभोक्ता को मिलती रहे और मरम्मत कार्य भी हो जाए। फिलहाल सोमवार को एक बार फिर राजधानी के कई क्षेत्रों में मरम्मत से जुड़े कार्य किए जाएंगे और अलग-अलग समय सारिणी में शटडाउन लिया जाएगा।
विश्वविद्यालय बिजली उपकेंद्र से संबंधित कैलाश छात्रावास, पशुपालन विभाग, बंद मटर चौराहा, बाबूगंज, हसनगंज, चरही, लकड़ी की टेकी, कूड़ेवाली पेटी, सुभाष पार्क के आसपास के क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक 12 जनवरी को बिजली संकट रहेगा।
इक्का स्टैंड बिजली उपकेंद्र से संबंधित इक्का स्टैंड, कुतुबपुर, हनुमान मंदिर, बलाई आरा मशीन के आसपास, तकिया मुंशीगंज, पन्नालाल चौराहा में बिजली संकट सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आज रहेगा। अहिबरनपुर महानगर बिजली उपकेंद्र से संबंधित बादशाह जी, मोहन मेकिंग, गुड़िया टोला, पुरानी बास मंडी, रेती मोहल्ला में दोपहर एक बजे शाम चार बजे तक बिजली नहीं रहेगी।
इसी बिजली उपकेंद्र से संबंधित क्षेत्र त्रिवेणी नगर, अहिबरनपुर बिजली के आसपास क्षेत्र में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक भूमिगत केबल से जुड़ा काम किया जाएगा। इसी तरह सुबह 11:30 बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक इसी बिजली उपकेंद्र से संबंधित मसालची टोला, बाबा का पुरवा और खदरा में बिजली संकट रहेगा।
गोमती नगर के विकास खंड एक, दो तीन व चार में 12 जनवरी को सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक बिजली संकट रहेगा। विराज खंड बिजली उपकेंद्र से संबंधित विराज फीडर सुबह 11:30 बजे से शाम पांच बजे 12 जनवरी का बंद रहेगा।
विश्वास खंड बिजली उपकेंद्र से संबंधित विनय खंड दो, तीन में बिजली संकट दो चरणाें में रहेगा। पहल चरण दोपहर 12 बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक और दूसरा चरण दोपहर डेढ़ बजे से दोपहर दो बजे तक रहेगा। |