search

National Youth Day: नोएडा के युवा अपने हुनर से देश-विदेश में बना रहे पहचान, सफलता की कहानी में लिया जाता है नाम

LHC0088 2 hour(s) ago views 988
  

जीबीएम स्कूल के छात्र देव प्रताप



चेतना राठौर, नोएडा। जिंदगी की हर चुनौतियों को पार कर युवा नोएडा को देश विदेश में पहचान दिला रहे हैं। खेल का मैदान हो या कलम से जीतने वाली जंग हर क्षेत्र में जीत दर्ज कराकर नाम रोशन कर रहे हैं। चित्रकारी,नासा,नवाचार,शोध,पर्यावरण जैसे क्षेत्र में नए आयाम गढ़ रहे हैं।

इन युवाओं ने अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाबी हासिल की है। इन युवाओं की कामयाबी का जिक्र इसलिए किया जा रहा है क्योंकि आज राष्ट्रीय युवा दिवस है।

इस दिन को शहर के युवाओं ने अपने हुनर से और भी खास बनाया है। इनका नाम सफलता की बात पर उदाहरण के तौर पर सुनने को मिल जाता है। अपने हुनर को सबसे बड़ी ताकत बना दी है। अपने परिवार को भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला रहे हैं।
चित्र बना नासा का कवर पेज

नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) छात्रा दीपशिखा की बनाई पेंटिंग नेशनल एयरोनाटिक्स आफ स्पेस एंड रिसर्च एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) 2025 कैलेंडर कवर पेज पर छाई हुई है। दस साल होने पर नासा ने पिछले दस साल में कैलेंडर के कवर पेज बने 120 चित्रों में से चुनिंदा चित्रों का सिलेक्शन किया जिनमें नोएडा की दीपशिखा के दो चित्रों का चयन हुआ।

जिन्हें दो माह के लिए कवर पेज बनाया गया है।11 वीं कक्षा की छात्रा ने अपनी चित्रकारी से देश में नाम रोशन किया। इससे पहले भी दीपशिखा के बनाए चित्र नासा के कैलेंडर के कवर पेज के साथ कैलेंडर में शामिल हुए।
राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई जगह

अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी सोनाली सिंह हैं। वह बचपन से ही घर में बैडमिंटन खेलती रहीं। अपने पसंदीदा खेल से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक जीतकर पहचान बनाई।

इन दिनों वह बैंगलुरू में चल रही आल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में खेल रही है। जल्द हीवे ओलम्पिक खेल में जाने की तैयारी भी करेंगी। उनके पिता बताते हैं कि वह बचपन से ही बैडमिंटन खेलती रही है। और इसमें ही आगे जाने के लिए करियर को दिशा दी।
शूटिंग में किया नाम रोशन

जीबीएम स्कूल के 10वी कक्षा के छात्र देव प्रताप ने शूटिंग में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शहर को पहचान दिलाई। एशियाज यंगेस्ट इंटरनेशनल मैडलिस्ट प्लेयर 10 मीटर एयर पिस्टाल जीत चुके हैं। साथ ही भारत के यंगेस्ट प्लेयर बन चुके हैं। वर्तमान में वह भारतीय टीम के लिए सिलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेंगे। ट्रायल में सफल होने पर वह भारतीय टीम में शामिल हो सकेंगे। देव अपने कोच दीपक तोमर से ट्रेनिंग ले रहे हैं।
like (0)
LHC0088Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments
LHC0088

He hasn't introduced himself yet.

410K

Threads

0

Posts

1410K

Credits

Forum Veteran

Credits
148508

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com