जागरण संवाददाता, फतेहपुर। छिवलहा कस्बा स्थित एक कालेज में बाबू की नौकरी दिलाने के नाम पर आरोपितों ने 10 लाख रुपये हड़प लिए। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दस नामजद व पांच अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
किशुनपुर थाने के सिलमी गांव निवासी लक्ष्मीकांत ने बताया कि उनके पुत्र रजनीकांत को छिवलहा स्थित कालेज में बाबू की नौकरी दिलाने का आरोपितों ने झांसा दिया। वादा किया कि 10 लाख रुपये में नौकरी मिल जाएगी। विश्वास करके उन्होंने 10 लाख रुपये दे दिए।
काफी समय बीत जाने के बाद जब नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने अपने रुपये वापस मांगे। रकम वापस मांगने पर आरोपितों ने झगड़ा करना शुरू कर दिया।
उन्होंने अपनी रकम वापस पाने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर नगर के रामनगर मुहल्ला निवासी प्रकाश त्रिपाठी, आनंद त्रिपाठी, कमला नगर निवासी कामता प्रसाद, ऋषभ मिश्रा, पीयूष मिश्रा, सिलमी निवासी गंगा प्रसाद, जमुना, प्रदीप, नई बाजार निवासी विकास व अमित और पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली प्रभारी रमेश पटेल ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है। |