संवाद सहयोगी, नवगछिया (भागलपुर)। भारत सरकार के रेल मंत्रालय के द्वारा कटरिया बटेश्वरस्थान व विक्रमशिला में नई रेल लाइन के निर्माण कार्य शुरू किए जाने के साथ साथ रेल मंत्रालय के द्वारा इस रेलवे लाइन को सुरक्षित रखने के लिए गाइड बांध और एप्रन के कार्य के साथ-साथ गंगा नदी के संरक्षण के लिए 200 करोड़ रुपए की स्वीकृत दी गई। इसके साथ ही इस कार्य की निविदा भी निकाली गई है।
जानकारी के अनुसार कटरिया विक्रमशिला बटेश्वर स्थान जाने वाले रेल लाइन के कार्य की शुरुआत के साथ-साथ रेल लाइन के किसी भी तरह का प्रभावित न हो इसके लिए गंगा एवं कोसी नदी के बीच में 8 से 10 किलोमीटर लंबा तटबंध का निर्माण को लेकर के रेल विभाग के द्वारा निवेदन निकल गया है। यह निविदा लगभग 200 करोड़ का है। जिसके तहत इस गाइड बाध के निर्माण के साथ ही कुरसेला पुल से लेकर झललू दास टोला के बीच में यह गाइड बंद बनेगा। जिससे यहां पर तटवर्ती इलाकों में बाढ़ व कटाव से भी राहत मिलेगी।
यह इलाका पिछले एक दशक से बाढ एवं कटाव पीड़ित हो चुका है। इसलिए इस इलाके में यह गाइड बाध एक रामबाण के तरह काम करेगा। इस गाइड बंद की निकाली गई निविदा को लेकर के इलाके में खुशी है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से रेल के द्वारा इस गाइड बांध का निर्माण किया गया है।
अगर शेष गाइड बैंड का निर्माण जल संसाधन विभाग के द्वारा इस्माइलपुर बिन टोली से मिला दिया जाएगा तो काफी परेशानी दूर हो जाएगी।वहीं स्थानीय ग्रामीण विकास कुमार मंडल, राजेश मंडल, सागर शाह, मनोज मंडल आदि बताते हैं कि इस तटबंध के निर्माण हो जाने से जहां बाढ से राहत मिलेगा वहीं कटाव से भी लोगों को निजात मिलेगा। यह रेल लाइन इस इलाके के लिए गरीबों का उद्धार करने के लिए बन रहा है। मालूम हो कि कटारिया विक्रमशिला गंगा नदी पर बना रहे रेल पुल का निर्माण कार्य लगभग 2549 करोड़ 17 लाख की लागत से बन रहा है यह रेल लाइन लगभग 26 किलोमीटर लंबा होगा जिसमें पुल का निर्माण 2.44 किलोमीटर का होगा। |
|