AAP सरपंच जरमल सिंह हत्याकांड में दो शूटर गिरफ्तार (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, अमृतसर। तरनतारन स्थित वल्टोहा के आम आदमी पार्टी के सरपंच जरमल सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने रायपुर (छत्तीसगढ़) से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने चार जनवरी को वेरका स्थित मेरी गोल्ड मैरिज पैलेस में गोलियां मारकर हत्या कर दी थी।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान तरनतारन निवासी सुखराज सिंह और कर्मवीर के रूप में हुई है। आरोपियों ने स्वीकार किया है कि यह हत्याकांड उन्होंने विदेश में बैठे अपने आका और कुख्यात अपराधी प्रभ दासुवाल के इशारे पर अंजाम दिया है।
पंजाब से फरार हो गए थे आरोपी
पता चला है कि दोनों आरोपी वारदात के बाद पंजाब से फरार हो गए थे। दिल्ली से होते हुए वह रायपुर पहुंचे और वहीं छिप गए। पुलिस को इनपुट मिले थे कि दोनों आरोपी वहां छिपे हैं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा दोनों को रायपुर कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद से ही अमृतसर पुलिस आरोपियों के लोकेशन ट्रेस कर रही थी और मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा हुआ था। इस घटना में तरनतारन पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों आरोपियों को सहयोग देने वाले उनके एक साथी का पांच जनवरी को एनकाउंटर भी कर दिया गया था।
रंगदारी न मिलने पर मारी गोली
गौरतलब है कि वारदात के समय जरमल सिंह वल्टोहा से अमृतसर किसी की शादी में पहुंचे थे, लेकिन बदमाश उनका लगातार पीछा कर रहे थे। मौका मिलते ही दो बदमाश वहां पहुंचे और सिर के पीछे गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी थी।
वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे। बता दें, आरोपी जरमल सिंह से रंगदारी मांग रहे थे। बदमाशों ने पहले भी तीन बार सरपंच जरमल सिंह पर हमला कर किया था, लेकिन वह किसी तरह बच गए थे। |
|