ओमप्रकाश राजभर ने ममता बनर्जी के नेतृत्व की तारीफ की।
जागरण संवाददाता, बलिया। प्रदेश के पंचायती राज्यमंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राज्य में नेतृत्व की तारीफ की। साथ में यह भी कहा कि एनडीएम पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी।
वह रविवार को भीमपुरा इलाके में एक स्कूल कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि मैं ममता बनर्जी को एक ऐसी मुख्यमंत्री के तौर पर देखता हूं जिन्होंने बंगाल में कुशल नेतृत्व किया है। एक महिला के तौर पर उन्होंने समाज में एक मजबूत छवि बनाई है।
प्रवर्तन निदेशालय के बारे में बात करते हुए मंत्री ने कहा कि यह एक स्वतंत्र एजेंसी है। जब उसे शिकायतें मिलती हैं, तो वह जांच करती है। जांच में सहयोग करना चाहिए।
मंत्री ने कहा कि वह लंबे समय से कैबिनेट विस्तार के बारे में सुन रहे हैं। अब ऐसा कुछ नहीं है। कोई विस्तार नहीं होने वाला है। मंत्री ने ज़ोर देकर कहा कि एनडीए के पास चुनावी असर वाले नेता हैं, जिनमें संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और खुद उनका नाम शामिल है। इसके अलावा भाजपा की भी अपनी ताकत है।
कहा कि पीडीए 2047 तक मुकाबला नहीं कर पाएगा। मंत्री भीमपुरा के बारहपुर बभनौली में लीलावती देवी इंटर कालेज की संस्थापिका स्व. लीलावती देवी की मूर्ति स्थापना व अनावरण कार्यक्रम में शामिल हुए। |
|