गाजियाबाद के सभी प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं 15 जनवरी तक पूरी तरह स्थगित रहेंगी।
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले में भीषण शीतलहर और घने कोहरे के कारण जिला प्रशासन ने एक नया आदेश जारी किया है। 11 जनवरी को जारी इस कार्यालय आदेश के अनुसार, जिले के सभी प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 5 तक की कक्षाएं 15 जनवरी तक पूरी तरह स्थगित रहेंगी। वहीं, कक्षा 6 से 12 तक की कक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित की जाएंगी।
यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर लिया गया है, क्योंकि अत्यधिक ठंड के कारण छोटे बच्चों के लिए स्कूल पहुंचना जोखिम भरा हो सकता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी स्कूल प्रबंधक, प्रधानाचार्य इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। पहले जारी निर्देशों के मुताबिक छुट्टियां पहले से बढ़ाई जा चुकी थीं, लेकिन स्थिति न सुधरने के कारण अब नर्सरी से कक्षा 5 तक की छुट्टी 15 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।
उल्लंघन पर सख्त चेतावनी
यह आदेश सभी मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों पर लागू है और इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। अभिभावकों से अपील की गई है कि वे बच्चों को अनावश्यक रूप से बाहर न भेजें और स्कूलों से जुड़ी किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक सूचनाओं पर नजर रखें। ठंड से राहत मिलने के बाद ही नियमित कक्षाएं पूर्ण रूप से शुरू होंगी।
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर लगा लंबा जाम, घंटों जूझते रहे वाहन चालक; भारी पुलिस बल की तैनाती |
|