कक्षा 9वीं की परीक्षा 2026 और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2027 के लिए सभी डीईओ को दिया गया दिशा-निर्देश।
जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने कक्षा 9वीं परीक्षा 2026 और मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2027 के पंजीयन (Registration) को लेकर एक महत्वपूर्ण आधिकारिक सूचना जारी की है। यदि आप या आपके बच्चे इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है।
कल है अंतिम मौका, नहीं बढ़ेगी तारीख
परिषद ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने और जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) स्तर से इसे अनुमोदित (Approve) कराने की अंतिम तिथि 12 जनवरी है। यह बिना विलंब शुल्क (Late Fee) के अंतिम अवसर होगा। जैक ने साफ कहा है कि परीक्षा आयोजन की समय-सीमा कम होने के कारण इस तिथि को आगे किसी भी परिस्थिति में नहीं बढ़ाया जाएगा।
DEO स्तर पर लंबित हैं हजारों आवेदन
काउंसिल के अनुसार, वर्तमान में बड़ी संख्या में आवेदन पत्र डीईओ स्तर पर पेंडिंग हैं।
- 12 जनवरी: अनुमोदन की अंतिम तिथि।
- 13 जनवरी: इस तारीख से आवेदन करने पर विलंब शुल्क (Fine) देना होगा।
सभी DEO को सख्त निर्देश
जैक ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर पर लंबित सभी आवेदनों का निपटारा 12 जनवरी तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। समय पर अनुमोदन न होने से विद्यालयों और छात्रों को अनावश्यक आर्थिक बोझ (Late Fee) और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
नोट: छात्र और अभिभावक अपने संबंधित स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर यह सुनिश्चित कर लें कि उनका आवेदन जिला स्तर से अनुमोदित हो गया है या नहीं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली से भी आगे निकला झारखंड! केंद्र देता है 7 लाख, हेमंत सरकार देगी 15 लाख का एजुकेशन लोन; जानें गुरुजी कार्ड का जादू
यह भी पढ़ें- Ranchi: बच्चों को ढूंढो और पुलिस में नौकरी पाओ! धधक रहा धुर्वा, आज मशाल जुलूस; कल बंद रहेगा पूरा इलाका |
|