प्रतीकात्मक तस्वीर।
संवाद सहयोगी, अमरपुर (बांका)। शराबबंदी कानून के उल्लंघन के मामले में गिरफ्तार तीन टोला सेवकों पर शिक्षा विभाग ने सख्त कारवाई करते हुए उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किये गये टोला सेवक मध्य विद्यालय लौगांय के अमोद कुमार रजक, प्रोन्नत मध्य विद्यालय विश्वासपुर के प्रकाश रजक एवं प्राथमिक विद्यालय लौगांय एससी के प्रिंस कुमार रजक है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार यादव द्वारा जांचोपरांत तीनों टोला सेवकों की बर्खास्तगी का पत्र जारी किया गया है। ज्ञात हो कि कि लगभग एक माह पूर्व 13 दिसंबर को भरको गांव में तीनों टोला सेवक शराब के नशे में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया था।
गिरफ्तारी के बाद जमानत पर बाहर आने के बाद शिक्षा विभाग ने तीनों टोला सेवक से स्पष्टीकरण मांगा। लेकिन स्पष्टीकरण में तीनों टोला सेवक संतोषजनक जवाब नहीं पाया। इसके बाद विभागीय जांच पूरी कर अनुशासनात्मक कारवाई करते हुए तीनों को सेवा से बर्खास्त कर दिया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार यादव ने बताया कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है। ऐसे में शिक्षा विभाग से जुड़े कर्मियों द्वारा शराब के नशे में गिरफ्तार होना गंभीर मामला है। स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाये जाने पर विभाग ने नियमानुसार कारवाई की है ।और बर्खास्तगी का आदेश जारी कर दिया गया है। इस कारवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
27 लीटर शराब के साथ पांच गिरफ्तार
बांका। उत्पाद विभाग की पुलिस ने शनिवार को विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर 27 लीटर चुलाई शराब जब्त की है। इस दौरान शराब के अवैध कारोबार में संलिप्त पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि एक मामले में अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।
उत्पाद विभाग की पुलिस ने बताया कि बौंसी के डिगरीपड़ी मोड़ से पुलिस ने मोटरसाइकिल से ले जा रहे तीन लीटर चुलाई शराब के साथ टाउन थाना क्षेत्र के कझिया गांव निवासी अमर कुमार दास और कुमोद दास को गिरफ्तार किया। जबकि उसका मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया। वहीं डिगरी मोड़ से ही पुलिस ने चार लीटर चुलाई शराब के साथ बाराहाट थाना क्षेत्र के पन्नियां गांव निवासी शुक्र सिंह, भोला यादव और ज्योतिष सिंह को गिरफ्तार किया।
इसके अलावा चांदन थाना क्षेत्र के दर्दमारा चेक पोस्ट से 20 लीटर चुलाई शराब जब्त की गई। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। चांदन के झाझा मोड़ से झाझा निवासी परमेश्वर यादव को दोबारा शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा चार शराबियों को नशे की हालत में पकड़ा गया। जिन्हें जुर्माना के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। |
|