LHC0088 • Yesterday 18:26 • views 237
चोरी कीे घटना के बाद गोलोक धाम गौशाला में तैनात सुरक्षाकर्मी।
जागरण संसू, चाकुलिया। पूर्वी सिंहभूम जिले के चाकुलिया एरोड्रम परिसर में संचालित \“गोलोक धाम\“ गौशाला (ध्यान फाउंडेशन) में अपराधियों के बढ़ते मनोबल की एक बड़ी तस्वीर सामने आई है। 10 जनवरी की देर रात अज्ञात अपराधियों ने गौशाला की ईंट से बनी चारदीवारी को तोड़ दिया और वहां से 30 बैलों की चोरी कर ली। सरेराह हुई इस घटना के बाद गौशाला प्रबंधन और स्थानीय लोगों में आक्रोश और डर का माहौल है।
रात के अंधेरे में नकाबपोशों का तांडव
गौशाला की संचालिका डॉ. शालिनी मिश्रा के अनुसार, घटना रात करीब 1:30 बजे की है। रात्रि प्रहरी हीरालाल ने गश्त के दौरान देखा कि वार्ड नंबर पांच की चारदीवारी टूटी हुई है और अंदर पांच नकाबपोश घुसे हुए हैं। शोर मचाने पर संस्था के कार्यकर्ता कौशिक मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाश तब तक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगे।
गौशाला प्रबंधन ने तुरंत चाकुलिया थाना पुलिस को सूचित किया। पुलिस रात 2 बजे मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान चार गोवंश चारदीवारी के बाहर पाए गए, जिन्हें बदमाश शायद हड़बड़ी में छोड़ गए थे।
गिनती में हुआ खुलासा: 30 बैल गायब
रविवार सुबह 9 बजे जब वार्ड के गोवंश की औपचारिक गिनती की गई, तो चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। वार्ड में कुल 1960 बैल थे, जिनमें से अब केवल 1930 ही बचे हैं। इस संबंध में 30 बैलों की चोरी का लिखित आवेदन चाकुलिया थाने में दिया गया है।
प्रबंधन का दर्द: सेवा करें या सुरक्षा?
डॉ. शालिनी मिश्रा ने बताया कि गौशाला में चोरी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार गोवंश चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। अपराधियों का साहस इतना बढ़ गया है कि वे अब पक्की दीवारों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने कहा, “आज स्थिति यह है कि हमें गो-सेवा से अधिक गोवंश को चोरों से बचाने के लिए ऊर्जा लगानी पड़ रही है।“
पुलिस की कार्रवाई और आश्वासन
चाकुलिया थाना प्रभारी संतोष कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि पुलिस अब रात में गौशाला के आसपास नियमित गश्त करेगी।
साथ ही, पुलिस ने गौशाला प्रबंधन को अपनी आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था और लाइट आदि के इंतजाम को और पुख्ता करने का सुझाव दिया है। |
|