search

MP के बारासिवनी में 100 साल पुराने मकान में मिले दुर्लभ सफेद उल्लू के चार चूजे, देखने उमड़े ग्रामीण

Chikheang Yesterday 17:57 views 537
  

सफेद उल्लू के चूजों का वन विभाग ने रेस्क्यू किया।  



डिजिटल डेस्क, जबलपुर। बालाघाट जिले के वारासिवनी में जगदम्बा वार्ड क्रमांक 12 में स्थित पुराने कच्चे मकान को तोड़ने के दौरान रविवार को उल्लू के चार चूजे मिले हैं। करीब 2-3 माह के इन चूजों को वन विभाग ने सुरक्षित स्थान पर लाकर पशु चिकित्सक से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। इस दुर्लभ नज़ारे को देखने के लिए आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए।

मकान मालिक उपेंद्र बांगरे ने बताया कि उनका कच्चा मकान सौ साल पुराना हो गया और कवेलू वाला था। इसका नव निर्माण करना है, इसके लिए तोड़ रहे थे, तभी छत में उल्लू के ये चार चूजे नजर आए।
ये है खासियत

  • वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट अभय कोचर ने बताया कि इन्हें सफेद या खलिहानी उल्लू कहा जाता है।
  • इनके चेहरे का आकार दिल जैसा होता है, आंखें और चोंच छोटी होती हैं।
  • ये उल्लू चूहों का प्राकृतिक शिकार करते हैं, जिससे किसानों की फसलें सुरक्षित रहती हैं।


उन्होंने चेतावनी दी कि देश में जादूटोना और आवास नष्ट होने के कारण उल्लुओं की अधिकांश प्रजातियों का अस्तित्व संकट में है, इसलिए संरक्षण बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़ें- गोबर-गोमूत्र के नाम पर 3.5 करोड़ का घोटाला : पंचगव्य प्रोजेक्ट के फंड से गोवा में सैर-सपाटा, खरीदी महंगी गाड़ियां
वन विभाग की निगरानी में

वन परिक्षेत्र अधिकारी क्षत्रपाल सिंह जादौन ने बताया कि चारों उल्लू अब वन विभाग की निगरानी में हैं। डीएफओ नित्यानंदम एल के मार्गदर्शन में इनके खाने-पीने और देखभाल का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। आगामी दो-चार दिनों में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में इन चूजों को भोपाल या अन्य सुरक्षित स्थल पर स्थानांतरित करने की तैयारी की जाएगी।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150402

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com