search

हजरत निजामुद्दीन में ऑटो-ई रिक्शा की मनमानी से भीषण जाम, पुलिसकर्मी बने मूकदर्शक

Chikheang Yesterday 16:56 views 959
  

ऑटो और ई-रिक्शा की भीड़ से लग रहा जाम। सांकेतिक तस्वीर



जागरण संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली। हजरत निजामुद्दीन थाने के सामने आटो और ई रिक्शा वालों की मनमानी यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को रोजाना ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है।

यूं तो यहां निगरानी के लिए पुलिसकर्मी सड़क पर खड़े दिखाई देते हैं लेकिन वे कार्रवाई की बजाय अपनी ड्यूटी के घंटे व्यतीत करते हैं। रविवार सुबह नौ बजे से इस रोड पर नीला गुंबद तक ट्रैफिक जाम लगा था। थाना परिसर से पुलिसकर्मी इस ट्रैफिक जाम को खुलवाने के लिए बाहर नहीं निकले।

नीला गुंबद चौक पर सुंदर नर्सरी में आने वाली भीड़ और वाहनों को संभालने के लिए ट्रैफिक विभाग के दो कर्मचारी तैनात थे। दोपहर में 12 बजते बजते हजरत निजामुद्दीन दरगाह और सुंदर नर्सरी में आने वालों की संख्या बढ़ती गई।

तो पुलिस ने नीला गुंबद चौक पर एक तरफ बेरिकेड लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर दिया हालात ये बन गए कि इंडिया गेट की तरफ से आने वाला ट्रैफिक पूरी तरह जाम हो गया यह जाम इतना लंबा लगा कि शाम सात बजे तक वाहन रेंग रेंगकर निकल रहे थे।
लोधी रोड पर नहीं रहते पुलिसवाले

कमाेबेश यही हाल लोधी रोड की तरफ से सुंदर नर्सरी की तरफ आ रहे मार्ग का था। यहां लोधी रोड के दोनों तरफ का ट्रैफिक नीला गुंबद चौक पर आकर ठहर रहा था। हैरानी की बात तो यह थी कि इस चौक पर कोई पुलिसवाला नहीं था।

जाम में फंसे लोग पुलिस प्रशासन को ही कोस रहे थे। कुछ युवक व अन्य लोग ट्रैफिक को सुचारू करने का प्रयास कर रहे थे लेकिन कोई उनकी सुन नहीं रहा था।

दोपहर के समय ही सुंदर नर्सरी में बनी पार्किंग पूरी तरह फुल हो गई। सभी वाहनों को नर्सरी के मुख्य गेट पर रोकना शुरू कर दिया। कुछ वाहन चालक को अपने वाहनों को सड़क पर खड़ा करके एक पुलिस वाले से उलझने लगे। कई लोग तो अपने परिवार सहित जाम में इतनी ज्यादा पस्त थे कि वे सुंदर नर्सरी के प्रवेश द्वार से ही घरों को लौट गए।

यह भी पढ़ें- बुजुर्ग एनआरआई को 18 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखकर ठगे 14.80 करोड़, फर्जी ट्राई और आईपीएस अधिकारी बनकर डराया
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
150443

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com