खुर्जा के गांव कलंदरगढ़ी के निकट निश्शुल्क कोचिंग सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ करते भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत। जागरण
संवाद सहयोगी, जागरण. खुर्जा (बुलंदशहर)। डा. भीमराव आंबेडकर एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वावधान में रविवार को सामाजिक परिवर्तन संकल्प सभा, सामूहिक विवाह समारोह और निश्शुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन कार्यक्रम में सुबह 11 बजे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत शामिल होने पहुंचे। उनका कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
सामूहिक विवाह समारोह में दिया आशीर्वाद
सामूहिक विवाह समारोह में सात कन्याओं को भाकियू नेता राकेश टिकैत ने आशीर्वाद दिया और कहा कि सभी लोगों को समाजसेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। जिससे किसी भी गरीब की कन्या को कोई समस्या न हो। संस्था की यह अच्छी पहल है। दहेज देना और लेना कानूनी अपराध है। दहेज देना नहीं चाहिए और दहेज न लेने वाले बनना चाहिए।
किसानों के मुद्दे पर बोले राकेश टिकैत
उन्होंने किसानों की एमएसपी और बेसहारा पशुओं की मांग को लेकर कहा कि सरकार पूंजीपतियों की है और वह चाह रही है कि किसान कैसे जमीन छोड़ कर जाए। उन्होंने कहा कि किसान खेत में अपना काम करें और अपने आंदोलन पर ध्यान रखें। जमीन घाटे का सौदा नहीं है। दिल्ली की कलम बेईमान है। यह किसान के बच्चों को समझ में आ गई कि भाव देने वाली कलम बेईमान है। हमारा खेत बेईमान नहीं है। फसलों का एमएसपी नहीं दिया जा रहा है।
जातिवाद-धर्मवाद खत्म करना है
उन्होंने कहा कि जातिवाद, धर्मवाद, भाषावाद को खत्म करना है। समाज में अगर कंपटीशन हो तो वह शिक्षा और स्वास्थ्य का होना चाहिए। अपने बच्चों को पढ़ाने का होना चाहिए। सबसे जरूरी है कि अपने काम पर ध्यान दें और नशे से दूर रहें। इस मौके पर डोरीलाल, योगराज सिंह, भाकियू के जिलाध्यक्ष चौधरी अरब सिंह, आलोक चौधरी, समाजसेवी कल्याण सिंह, रामकिशन सिंह, चमन सिंह, दिनेश चौधरी, लाला कुमार, मदन सिंह, लोकमन सिंह, रामवीर गौतम, भूदेव आदि रहे। |