search

गुरुग्राम में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा रविवार, न्यूनतम पारा तीन डिग्री पर तक गिरा

cy520520 6 hour(s) ago views 753
  

सर्दी के इस सीजन में अभी तक बीता रविवार सबसे ठंडा दिन रहा।



जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सर्दी के इस सीजन में अभी तक बीता रविवार सबसे ठंडा दिन रहा। न्यूनतम तापमान तीन डिग्री रिकार्ड किया गया। दिन भर चली शीतलहर से लोगों की हालत खराब हो गई। दोपहर में धूप खिली, मगर शीतलहर चलने के कारण लोगों को ज्यादा राहत नहीं मिली। लोग जगह-जगह अलाव सेकते पाए गए।

गुरुग्राम के लोग इस समय कड़ी ठंड का सामना कर रहे हैं। सुबह के समय सर्दी अधिक होने के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है। लोग सर्दी से बचाव के लिए घरों में दुबकने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सुबह और शाम जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं। रविवार को बाजारों में भी सर्दी का असर देखने को मिला। गरम वस्त्रों की दुकान अगर छोड़ दी जाए तो लोगों की आवाजाही अन्य दुकानों पर कम रही।

ग्रामीण के साथ-साथ शहरी क्षेत्रों में भी लोग जगह-जगह आग सेकते नजर आए। रविवार को सुबह दस बजे तक आसमान में बादल छाए रहे। इसके बाद अच्छी धूप निकली, लेकिन शीतलहर के कारण इसका फायदा लोगों को नहीं मिल पाया। दोपहर में शहर के मुख्य रास्तों और बाजारों में भीड़ जरूर बढ़ी, मगर शाम होते-होते सर्दी का प्रकोप बढ़ना शुरू हुआ तो बाजारों में भी लोगों की आवाजाही कम हो गई।

रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक ठंडी हवाएं चलेंगी। न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे रह सकता है। स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों का कहना कि ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें, गर्म पेय पदार्थ पीएं, बाहर निकलने से बचें व बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
ठंड में गरम वस्त्रों की बिक्री बढ़ी

गुरुग्राम में इस समय सर्दी का मौसम चरम पर है। शहर के बाजारों में स्थित गरम कपड़ों की दुकानों पर खरीदार पहुंच रहे हैं। वहीं शहर में कई जगहों पर फुटपाथ और गरम कपड़ों की बिक्री के लिए बाजार सजाए गए हैं। यहां रविवार को दोपहर में अच्छी खासी भीड़ दिखी। लोग स्वेटर, जैकेट, कोट, टोपी, मफलर, शाल और बच्चों के लिए ऊनी वस्त्र खरीदते नजर आए।

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में नकली सोने के बिस्कुट से पानी टैंकर सप्लायर से ठगी, मिर्जापुर का हिस्ट्रीशीटर आरोपी गिरफ्तार
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com