ट्रेन से कटकर किशोर की दर्दनाक मौत।
जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया)। रसड़ा-बलिया रेलखंड के संवरा हाल्ट स्टेशन के समीप रविवार की सुबह कान में ईयरफोन लगाकर रेल पटरी के किनारे शौच कर रहे किशोर की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची आरपीएफ रसड़ा एवं संवरा पुलिस चौकी की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई है।
गाजीपुर जनपद के बरेसर थाना क्षेत्र के सत्यनगर चौथी बाद ग्रामनिवासी मनोज गोंड का 18 वर्षीय पुत्र शिवम गोंड अपने माता-पिता के साथ संवरा में ही किराए की मकान में रहता था।
वह सुबह में शौच के लिए घर से निकला और सीधे रेल पटरी पर चला गया और कान में ईयरफोन लगाकर शौच कर रहा था कि कोहरे के बीच बलिया से रसड़ा आ रही इंटरसिटी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर के टूटी पड़ी मोबाइल व आस-पास के लोगों की मदद से उसकी शिनाख्त कर स्वजनों की इसकी जानकारी दी। |
|