व्यापारियों का कहना है कि यह कार्रवाई उनकी रोजी-रोटी पर सीधा प्रहार है।
जागरण संवाददाता, वाराणसी। पहड़िया फल मंडी में डीडीए एवं मंडी सचिव द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर की जा रही तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में रविवार को मंडी के व्यापारियों और आढ़तियों ने एकजुट होकर विशाल धरना-प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि बिना पूर्व सूचना और वैकल्पिक व्यवस्था के की जा रही यह कार्रवाई उनकी रोजी-रोटी पर सीधा प्रहार है।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि वर्षों से संचालित दुकानों को अचानक अतिक्रमण घोषित कर तोड़ा जा रहा है, जिससे मंडी में व्यापार पूरी तरह प्रभावित हो गया है। पहाड़िया फल मंडी सैकड़ों परिवारों की आजीविका का प्रमुख साधन है और इस तरह की कार्रवाई से व्यापार ठप होने की स्थिति बन गई है। व्यापारियों ने मांग की कि तोड़फोड़ की कार्रवाई तत्काल रोकी जाए और मंडी से जुड़े लोगों से वार्ता कर स्थायी समाधान निकाला जाए।
व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि डीडीए एवं मंडी प्रशासन ने जल्द ही अपनी कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई, तो पहाड़िया फल मंडी को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जाएगा। आंदोलन के तहत व्यापारी मंडी के मुख्य द्वार की चाबी मंडी समिति को सौंपेंगे और आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
धरना-प्रदर्शन में बड़ी संख्या में व्यापारी, आढ़ती और मंडी से जुड़े लोग मौजूद रहे। इस दौरान प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। धरने का नेतृत्व मंडी अध्यक्ष विनोद सोनकर ने किया। धरने में महामंत्री ताज मोहम्मद, उपाध्यक्ष बृजेश सोनकर, संगठन मंत्री संतोष सोनकर, कानून मंत्री गुलजार सोनकर, राहुल सोनकर, मनोज सोनकर (एमडी) तथा दी सेंट्रल बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष जितेंद्र यादव ‘गुड्डू’ सहित बड़ी संख्या में व्यापारी और आढ़ती शामिल रहे।
व्यापारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल उनकी आजीविका पर संकट आया है, बल्कि मंडी का समग्र वातावरण भी प्रभावित हुआ है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि वे उनकी समस्याओं को समझें और उचित समाधान प्रदान करें। मंडी के व्यापारियों का यह आंदोलन उनकी एकता और संघर्ष का प्रतीक है, जो उनकी आर्थिक सुरक्षा के लिए आवश्यक है।
इस प्रकार, मंडी के व्यापारियों ने अपनी आवाज उठाते हुए प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है, जिससे उनकी रोजी-रोटी और व्यापार की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। |
|