पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, गड़वार (बलिया)। थाना गड़वार पुलिस ने बिहार के दो अवैध असलहा तस्करों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि ये तस्कर बिहार से उत्तर प्रदेश में असलहा बेचने के इरादे से आए थे। उनके पास से एक अवैध रायफल .315 बोर और चार नाजायज तमंचा .315 बोर बरामद किए गए हैं। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ये तस्कर यूपी में इन हथियारों को किस स्थान पर बेचने के लिए आए थे।
थाना प्रभारी हितेश कुमार और उप निरीक्षक पवन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रविवार रात को संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान नया पंचायत भवन रतसर पुलिया के पास एक महिन्द्रा एक्सयूवी वाहन गुजरा। पुलिस ने वाहन को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन में सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके पास से अवैध रायफल और देशी तमंचे बरामद हुए। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि ये तस्कर यूपी में इन हथियारों को बेचने के लिए आए थे।
पकड़े गए तस्करों की पहचान विश्वरूप कुमार सिंह उर्फ बिकाऊ सिंह और चंदन सिंह के रूप में हुई है, जो संठी, थाना रघुनाथपुर, जनपद सिवान, बिहार के निवासी हैं। बरामदगी के बाद उक्त वाहन को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत सीज कर दिया गया है। थाना प्रभारी के अनुसार, इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के अलावा उप निरीक्षक पवन कुमार, कांस्टेबल अमरजीत चौधरी, जितेन्द्र चौरसिया, इमरान, अशोक कुमार, विशाल यादव आदि शामिल रहे। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पुलिस तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए तत्पर है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। |