LHC0088 • Yesterday 15:56 • views 575
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, मधुबनी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम ई ड्राइव योजना के अंतर्गत मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाने की तैयारी शुरू हो गई है।
इसको लेकर बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने नगर निगम के नगर आयुक्त से मधुबनी नगर निगम से उपयुक्त भूमि लोकेशन का विस्तृत विवरण मांगा है।
परिवहन विभाग के सचिव राज कुमार, द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि योजना का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए पर्याप्त चार्जिंग सुविधा विकसित करना है।
बिहार में इस योजना के क्रियान्वयन के लिए परिवहन विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी की देखरेख में मधुबनी में इस योजना का संचालन नगर आयुक्त को करना है।
बता दें कि मधुबनी नगर निगम के नगर आयुक्त से पत्र के माध्यम से कहा गया है कि निगम क्षेत्र में उपलब्ध उपयुक्त स्थलों की पहचान कर उनका विवरण प्रपत्र-ए अथवा प्रपत्र-बी में भरकर 12 जनवरी 2026 तक परिवहन विभाग को उपलब्ध कराएं। ताकि भारी उद्योग मंत्रालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत किया जा सके।
जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीराम बाबू ने बताया कि मधुबनी नगर निगम क्षेत्र में सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने से इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा मिलेगा, आम नागरिकों को सुविधा मिलेगी तथा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। |
|