deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

TVS Raider बनी भारत का सबसे एडवांस 125cc बाइक, डुअल डिस्क ब्रेक और ABS जैसे फीचर्स के साथ हुई लॉन्च

cy520520 2025-10-7 01:06:34 views 824

  TVS Raider 125 बूस्ट मोड और डुअल डिस्क ब्रेक के साथ सबसे एडवांस वेरिएंट लॉन्च





ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी पॉपुलर TVS Raider 125 का सबसे एडवांस वेरिएंट को लॉन्च कर दिया है। यब अब तक की सबसे तकनीक से भरपूर और शानदार फीचर्स से लैस मोटरसाइकिल हो गई है। यह 125cc सेगमेंट वह मोटरसाइकिल बन गई है, जिसमें सबसे पहले बूस्ट मोड, डुअल डिस्क ब्रेक और ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT) दिया गया है। इन सभी फीचर्स ने हीरो की इस मोटरसाइकिल पहले से ज्यादा शानदार बना दिया है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


TVS Raider 125 के नए फीचर्स

  • डिजाइन और कलर: इस मोटरसाइकिल में स्पोर्टी लाल अलॉय व्हील और नया मेटैलिक सिल्वर पेंट दिया गया है, जो युवा और गतिशील अपील को और भी बढ़ाता है।
  • Boost Mode और iGO Assist: TVS Raider अब स्मार्ट तकनीक के साथ आती है, जिसमें Boost Mode के जरिए राइडर को एक जबरदस्त पावर सर्ज मिलती है, जो हर एक्सेलेरेशन में बेहतरीन 11.75Nm का टॉर्क जनरेट करती है।
  • डुअल डिस्क ब्रेक्स और ABS: यह सेदमेंट की पहली बाइक हो गई है, जिसमें डुअल डिस्क ब्रेक्स और सिंगल चैनल ABS दी गई है। यह राइडर को बेहतर स्टेबिलिटी देने का काम करेंगे।
  • ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी (GTT): यह तकनीकी बाइक को कम गति पर भी आसानी से चलाने की सुविधा देती है, जिससे राइडर को ट्रैफिक और धीमी गति के दौरान आसानी होती है, साथ ही फ्यूल एफिशियंसी भी बेहतर होती है।
  • फॉलो मी हेडलैम्प: यह सेगमेंट-फर्स्ट फीचर है, जो बाइक के इंजन को बंद करने के बाद भी कुछ समय तक हेडलाइट को जलाए रखता है। यह फीचर राइडर को अंधेरे पार्किंग एरिया में सुरक्षित रूप से बाइक को निकालने में मदद करता है।
  • ज्यादा चौड़े टायर: बाइक अब नए और चौड़े टायर दिए गए हैं, जिसकी साइज 90/90-17 (फ्रंट) और 110/80-17 (रियर) है, जो सड़कों पर ग्रिप और कॉर्नरिंग कैपेसिटी को बढ़ाते हैं।
  • मल्टीपल राइड मोड: नई TVS Raider में मल्टीपल राइड मोड दिए गए हैं, जो राइडिंग को पहले से ज्यादा बेहतर बनाएंगे।
  • SmartXonnect Platform: बाइक में ब्लूटूथ मॉड्यूल, वॉयस असिस्ट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, कॉल हैंडलिंग और नोटिफिकेशन मैनेजमेंट जैसी स्मार्ट तकनीकी फीचर्स को शामिल किया गया है।


  


TVS Raider 125 का इंजन

इसके इंजन में हल्का बदलाव किया गया है। इसमें 124.8 cc एयर और ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 3-वाल्व SI इंजन दिया गया है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका इंजन 11.38 PS की पावर और 11.75Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

  


कितनी है कीमत?

नई TVS Raider को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो TFT DD और SXC DD वेरिएंट है। इसके TFT DD वेरिएंट को 95,600 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि SXC DD वेरिएंट को 93,800 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लेकर आया गया है।
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

610K

Credits

Forum Veteran

Credits
66635