अब तहसील व नगर पंचायत क्षेत्र में ढाई घंटे होगी बिजली कटौती
जागरण संवाददाता, इटावा । पावर कॉरपोरेशन ने 31 अक्टूबर तक जनपद के तहसील व नगर पंचायत क्षेत्र में ढाई घंटे तक बिजली की अतिरिक्त कटौती के आदेश जारी किया है।
अधीक्षण अभियंता प्रणाली नियंत्रण ने अभियंताओं को भेजे गए ई-मेल में कहा है कि तहसील मुख्यालय पर सुबह 6 बजकर 15 मिनट से 7 बजकर 45 मिनट तक व शाम 4 बजकर 30 मिनट से 5 बजकर 30 मिनट तक बिजली कटौती की जाएगी। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
वहीं, नगर पंचायत क्षेत्र में प्रात: 8 से 9 व दोपहर 12:30 से 2 बजे तक बिजली की कटौती होगी। यह कटौती रविवार से ही लागू हो गई है। |