ट्रंप की धमकी के बाद हाई अलर्ट पर इजरायल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईरान की राजधानी तेहरान समेत कई बड़े शहरों में सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। यह प्रदर्शन ईरानी मुद्रा रियाल में रिकॉर्ड गिरावट, आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हो रहा है। ईरान में हो रहे प्रदर्शन को लेकर हाल के दिनों में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हस्तक्षेप करने की धमकी दी है।
ट्रंप ने ईरान के शासकों को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग करने के खिलाफ चेतावनी दी है। रान में अमेरिकी हस्तक्षेप की संभावना के मद्देनजर इजराइल भी अलर्ट पर है।
मामले की जानकारी रखने वाले इजरायली सूत्रों के अनुसार, ईरान में अमेरिकी हस्तक्षेप की संभावना को लेकर इजरायल हाई अलर्ट पर है, क्योंकि वहां के अधिकारी वर्षों में सबसे बड़े सरकार विरोधी प्रदर्शनों का सामना कर रहे हैं।
गौरतलब है कि ईरान में जारी विरोध प्रदर्शन को लेकर ट्रंप ने वहां की शासकों को चेतावनी दी थी कि अगर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग किया तो अमेरिका प्रदर्शनकारियों की मदद के लिए तैयार है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इजरायल सूरक्षा को लेकर अलर्ट है। हालांकि, इसको लेकर विस्तार से जानकारी नहीं दी, लेकिन यह कहा कि स्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है।
नेतन्याहू ने की अमेरिकी विदेश मंत्री से बात
शनिवार को फोन पर हुई बातचीत में इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने ईरान में अमेरिकी हस्तक्षेप की संभावना पर चर्चा की। यह जानकारी बातचीत के दौरान मौजूद एक इजरायली सूत्र ने दी। एक अमेरिकी अधिकारी ने दोनों नेताओं की बातचीत की पुष्टि की, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि किन विषयों पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़ें- ट्रंप की धमकी के बाद ईरान की सख्त चेतावनी, संसद में लगे \“डेथ टू अमेरिका\“ के नारे
यह भी पढ़ें- ईरान में विरोध प्रदर्शन के बीच होगी क्राउन प्रिंस की वापसी? खामेनेई के खिलाफ रजा पहलवी ने भरी हुंकार |
|