LHC0088 • Yesterday 15:26 • views 90
उद्धव ठाकरे या एकनाथ शिंदा किसे संभालना है आसान फडणवीस ने दिया मजेदार जवाब (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नेउद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदेके साथ अपने काम करने के अनुभव पर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि एकनाथ शिंदे को संभालना आसान है, जबकि उद्धव ठाकरे के साथ काम करना मुश्किल रहता है।
क्या बोले फडणवीस?
देवेंद्र फडणवीस NDTV के \“पावरप्ले\“ कार्यक्रम में बोल रहे थे। बातचीत का विषय आने वाले बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव था। इस दौरान जब फडणवीस से पूछा गया कि उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदेदोनों के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा।
इस सवाल के जवाब में फडणवीस ने कहा कि एकनाथ शिंदे भावुक इंसान हैं और उन्हें समझना आसान है। उन्होंने कहा, “शिंदे जी को संभालना आसान है क्योंकि वह भावुक हैं। मैं भी भावुक हूं, इसलिए हमारी अच्छी बनती है। मैं उनसे थोड़ा ज्यादा व्यवहारिक हूं, लेकिन अगर उनकी भावनाओं को समझ लिया जाए तो उनके साथ काम करना आसान है।“
उद्धव ठाकरे को लेकर फडणवीस ने कहा कि वे अनिश्चित हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें उद्धव ठाकरे को समझने के लिए शायद एक रिसर्चर रखना पड़े, इसलिए उनके साथ काम करना कठिन है।
दोनों के साथ रह चुकी है सरकार
देवेंद्र फडणवीस अपने पहले कार्यकाल में अविभाजित शिवसेना के साथ गठबंधन में मुख्यमंत्री थे, तब पार्टी का नेतृत्व उद्धव ठाकरे कर रहे थे। 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे एनडीए से अलग हो गए और एनसीपी व कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई।
2022 में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना में बगावत हुई, जिससे ठाकरे सरकार गिर गई। इसके बाद शिंदे एनडीए में शामिल हुए और मुख्यमंत्री बने। पिछले साल एनडीए की दोबारा जीत के बाद फडणवीस मुख्यमंत्री बने और शिंदे उपमुख्यमंत्री हैं।
\“एनडीए में कोई खींचतान नहीं\“
एनडीए के भीतर मतभेद की खबरों पर फडणवीस ने कहा कि गठबंधन पूरी तरह स्थिर है। उन्होंने कहा, “हम एक मजबूत गठबंधन में हैं और आगे भी पांच साल साथ रहेंगे।“
शिंदे के दिल्ली दौरे को लेकर उठ रही अटकलों पर फडणवीस ने कहा कि वे अपने पोते से मिलने और बीजेपी नेताओं से मिलने दिल्ली जाते हैं। उन्होंने मजाक में कहा, “अगर वह किसी और पार्टी के नेताओं से मिलने जाएं, तब मुझे चिंता होगी।“
\“मुंबई को बना देंगे इंटरनेशनल लेवल का शहर...\“ BMC चुनाव के लिए महायुति ने जारी किया घोषणापत्र |
|