जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। गांव पाबली खास में आवारा कुत्तों का आतंक बरप रहा है। शनिवार को घर के बाहर खेल रही पांच साल की बच्ची पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया, जिसमें उसके एक पैर का मांस फाड़ दिया। पड़ोसियों ने कुत्ते को भगाकर बच्ची को बचाया। पीड़ित स्वजन ने घायल बच्ची का उपचार कराया। एक महीने में बीस लोगों पर कुत्ते हमला कर जख्मी कर चुके हैं।
शनिवार को सरफाज की पांच वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी आवारा कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया। कुत्ते के मुंह में बच्ची के पैर का मांस का बड़ा हिस्सा चला गया। चीख पुकार के बीच पड़ोसी आए तो उन्होंने कुत्ते को भगाकर बच्ची को बचाया। बच्ची का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र दौराला में उपचार कराया गया।
भाकियू तोमर गुट के दौराला ब्लाक अध्यक्ष अब्बास सैफी, स्थानीय निवासी ताहिर, इरशाद, साबेज, आकिल की मानें तो गांव के अंदर और बाहर आवारा कुत्ते दर्जनों की संख्या में हैं। बच्चे और बुजुर्गों पर अधिक हमला करते हैं। गांव में कई मुर्गा मीट की दुकान हैं, जिसके आसपास आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं। गांव में एक महीने के भीतर करीब बीस बच्चे और बड़ों को आवारा कुत्ते हमला कर जख्मी कर चुके हैं।
गांव में नही है आवारा कुत्तों को पकड़ने की व्यवस्था
गांव पाबली खास में आवारा कुत्तों को पकड़ने की कोई व्यवस्था नही है। गांव प्रधान असलम का कहना है कि गांव में दर्जनों की संख्या में आवारा कुत्ते हैं। एक महीने में करीब बीस लोगों पर कुत्तों ने हमला कर जख्मी किया है। कुत्ते के हमले में बच्ची भी घायल हुई है। दौराला विकास खंड में प्रार्थना देकर आवारा कुत्तों को पकड़ने की मांग की जाएगी।
इनका कहना है
पाबली खास गांव से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम की मदद ली जाएगी। नगर आयुक्त से इस बाबत बातचीत होगी। कुत्ते के काटने पर दौराला सीएससी में वैक्सीन लगवाने की व्यवस्था है। शर्मिष्ठा भंडारी देदुवा, प्रमुख दौराला ब्लाक।
पल्लवपुरम में आवारा कुत्तों को पकड़ने गई टीम का विरोध, पुलिस को आना पड़ा
पल्लवपुरम फेज-दो स्थित एस पाकेट में शनिवार को हिंसक आवारा कुत्तों को पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम का एक व्यक्ति ने विरोध करते हुए खूब हंगामा किया। शोर मचाते हुए उसने कुत्तों को न पकड़ने की चेतावनी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत किया। टीम कुत्तों को पकड़कर ले गई।
पल्लवपुरम फेज-दो स्थित एस पाकेट में एक सप्ताह के भीतर बीएल लाल, सीमा राघव और एक पांच साल की बच्ची तश्वी जैन पर हिंसक आवारा कुत्ते हमला कर जख्मी कर चुके हैं। स्थानीय पार्षद विक्रांत ढाका की शिकायत पर नगर निगम की टीम शनिवार को आवारा कुत्तों को पकड़ने एस पाकेट पहुंची। इस दौरान कालोनी निवासी वेंदात ने कुत्तों को पकड़ने का विरोध किया, जबकि पूरी कालोनी के लोग कुत्तों को पकड़ने के पक्ष में थे।
मशक्कत कर टीम ने दो कुत्तों को पकड़ लिया, जबकि अन्य दो कुत्ते वहां से भाग गए। टीम कुत्तों को पकड़ने उनके पीछे दौड़ी, मगर वे हाथ नहीं आए। विरोध और हंगामे की सूचना पर डायल-112 पुलिस और थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मामले को शांत कर टीम को वहां से भेजा।
स्थानीय पार्षद विक्रांत ढाका ने बताया कि हिंसक कुत्ते आए दिन लोगों पर हमला करते हैं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा अमर सिंह का कहना है कि बंध्याकरण के लिए कुत्तों को पकड़ने गई टीम से रिपोर्ट लेकर इस बाबत कार्रवाई की जाएगी। |
|